झारखंड : रनिया की युवती के साथ बाप-बेटे ने किया दुष्कर्म

रांची के चान्हो में बाप-बेटे ने एक 22 साल की युवती के साथ दुष्कर्म किया. युवती खूंटी के रनिया की रहने वाली है. किसी तरह युवती उनके चंगुल से बचकर निकली और थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2024 11:43 AM
an image

Jharkhand Crime News: रांची के चान्हो में खूंंटी के रनिया की रहनेवाली एक 22 साल की युवती के साथ पिता और पुत्र द्वारा दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर पुलिस ने गुरुवार को चान्हो के रोल हुटरी गांव निवासी आरोपी नारायण सिंह और उसके पुत्र रोहित सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार युवती आरोपी रोहित सिंह के साथ रांची में एक कपड़े की दुकान में काम करती थी. काम के दौरान ही दोनों की दोस्ती हुई थी. एक दिन रोहित ने पीड़िता का मोबाइल ले लिया. जब पीड़िता ने रोहित से मोबाइल मांगा, तब उसने उसे बीजुपाड़ा आने को कहा. तीन जनवरी को रात करीब आठ बजे युवती बीजुपाड़ा चौक पहुंची. वहां से रोहित उसे हुटरी स्थित अपना घर ले गया. वहां रात में उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता का आरोप है कि इस बीच जब रोहित कमरे से बाहर निकला, तब उसके पिता ने भी युवती के साथ बलात्कार किया. गुरुवार को अहले सुबह मौका देख युवती वहां से भाग निकली और सीधे थाना पहुंची. थाना में युवती ने आपबीती सुनायी. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया. वहीं युवती को मेडिकल जांच के लिए रांची भेज दिया है.

12 साल की बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

इधर रांची के तुपुदाना ओपी क्षेत्र के न्यू हुलहुंडू में किराये के मकान में रहनेवाली एक 12 साल की बच्ची ने अपने मकान मालिक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. बच्ची ने इसकी सूचना सबसे पहले अपनी शिक्षिका को दी. पीड़िता की बात सुन शिक्षिका बच्ची को लेकर तुपुदाना ओपी पहुंचीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए तुपुदाना ओपी प्रभारी मीरा सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बच्ची को मेडिकल जांच के लिए शुक्रवार को भेजा जायेगा.

गुवा में नव विवाहिता का शव बरामद, दुष्कर्म की आशंका

झारखंड के गुवा (चाईबासा) में पुलिस ने नव विवाहिता का शव बरामद किया है. मृतका की पहचान बोलानी निवासी के रूप में हुई है. शव अर्द्धनग्न अवस्था में मिला है. मृतका की दुष्कर्म के बाद हत्या किये जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है. महिला 31 दिसंबर की शाम मायके से किसी काम से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. स्थानीय लोगों ने क्षत-विक्षत शव नाला में देखा. इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस मृतका के पति से पूछताछ कर रही है.

Also Read: देवघर : दुष्कर्म के आरोपी की जमानत अर्जी खारिज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version