Jharkhand Crime News: रांची के चान्हो में खूंंटी के रनिया की रहनेवाली एक 22 साल की युवती के साथ पिता और पुत्र द्वारा दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर पुलिस ने गुरुवार को चान्हो के रोल हुटरी गांव निवासी आरोपी नारायण सिंह और उसके पुत्र रोहित सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार युवती आरोपी रोहित सिंह के साथ रांची में एक कपड़े की दुकान में काम करती थी. काम के दौरान ही दोनों की दोस्ती हुई थी. एक दिन रोहित ने पीड़िता का मोबाइल ले लिया. जब पीड़िता ने रोहित से मोबाइल मांगा, तब उसने उसे बीजुपाड़ा आने को कहा. तीन जनवरी को रात करीब आठ बजे युवती बीजुपाड़ा चौक पहुंची. वहां से रोहित उसे हुटरी स्थित अपना घर ले गया. वहां रात में उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता का आरोप है कि इस बीच जब रोहित कमरे से बाहर निकला, तब उसके पिता ने भी युवती के साथ बलात्कार किया. गुरुवार को अहले सुबह मौका देख युवती वहां से भाग निकली और सीधे थाना पहुंची. थाना में युवती ने आपबीती सुनायी. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया. वहीं युवती को मेडिकल जांच के लिए रांची भेज दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें