Jharkhand: मां को बचाने जाना बेटे को पड़ा भारी, नशेड़ी पिता ने सरिया घोंप कर दी हत्या, प्राथमिकी दर्ज
मां को पीटता देख बचाने गए बेटे को उनके नशेड़ी बाप ने सीने में सरिया घोंप हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद पिता फरार चल रहा है. इधर बहन ने पिता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी है.
By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2022 10:16 AM
रांची : मां की पीटता देखकर बचाने गये पुत्र एकराम खान (21 वर्ष) की पिता ने सीने में सरिया (छड़) घोंपकर हत्या कर दी. पुत्र की हत्या करने के बाद आरोपी पिता रफीक खान फरार हो गया. यह घटना रातू थाना क्षेत्र के हुरहुरी बाड़ीटोला में शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे घटी. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. बहन शहीबा परवीन ने भाई की हत्या के आरोप में पिता के खिलाफ रातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
नशे में घर लौटने पर हुआ था विवाद :
शुक्रवार की शाम ईंट भट्ठा में काम करनेवाला रफीक नशे में घर लौटा था. इस पर उसकी पत्नी सबीहा खातून ने नाराजगी जतायी, जिसके बाद रफीक पत्नी को पीटने लगा. यह देखकर पुत्र एकराम और अफरोज खान उसे बचाने पहुंचे.
इसी दौरान गुस्से में रफीक ने पास में रखा सरिया उठाया और छोटे पुत्र एकराम की छाती में घोंप दिया, जो छाती के पार हो गया. इसके बाद रफीक फरार हो गया. एकराम की हालत देखकर परिवार के सदस्य व पड़ोसी उसे आनन-फानन में रिम्स ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने एकराम के शव को परिजनों को सौंप दिया.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।