Jharkhand Crime News : महिला पुलिस के बेटे को दोस्तों ने चाकू मारा, रिम्स में भर्ती, दो आरोपी हिरासत में, मुख्य आरोपी फरार
Jharkhand Crime News, रांची न्यूज (राजेश वर्मा) : पुलिस लाइन में कार्यरत महिला आरक्षी (167 ) सुमंती कुजूर के बेटे अर्पन कुजूर को रांची के नामकुम में खाने-पीने के दौरान हुए विवाद में दोस्तों ने चाकू मार दिया. चाकू अर्पन की छाती में लगी है, जिसे पुलिस ने इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया है. पुलिस ने दो आरोपी दोस्तों को हिरासत में लिया है, जबकि मुख्य आरोपी फरार है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2021 12:54 PM
Jharkhand Crime News, रांची न्यूज (राजेश वर्मा) : पुलिस लाइन में कार्यरत महिला आरक्षी (167 ) सुमंती कुजूर के बेटे अर्पन कुजूर को रांची के नामकुम में खाने-पीने के दौरान हुए विवाद में दोस्तों ने चाकू मार दिया. चाकू अर्पन की छाती में लगी है, जिसे पुलिस ने इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया है. पुलिस ने दो आरोपी दोस्तों को हिरासत में लिया है, जबकि मुख्य आरोपी फरार है.
घटना गुरुवार की शाम पांच बजे की खरसीदाग ओपी क्षेत्र के डुंगरी मुरुंगटोली की है. मामले में पुलिस दो दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, जबकि एक दोस्त फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है.
जानकारी के अनुसार मूल रूप से गढ़वा निवासी आरक्षी महिला सुमंती कुजूर पुलिस लाइन में बेटे के साथ रहती है. गुरुवार की दोपहर अर्पन मुरुंगटोली में अपने दोस्तों के पास आया था, जहां चार दोस्त मिलकर खाने पीने लगे. इसी दौरान किसी बात पर हुए विवाद में दोस्तों ने चाकू मार दिया. वहीं हिरासत में लिए गए दोस्तों ने बताया कि फरार युवक ने ही चाकू मारा है. रांची में महिला पुलिस के बेटे को दोस्तों ने चाकू मारने तथा News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.