Ranchi News : झारखंड सीएसआर कॉन्क्लेव 22 और 23 अगस्त को रांची में
मिशन ब्लू फाउंडेशन और आई-थ्री फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में झारखंड सीएसआर कॉन्क्लेव का आयोजन 22 और 23 अगस्त को राजधानी रांची के चाणक्य बीएनआर होटल में किया जायेगा.
By MUNNA KUMAR SINGH | June 24, 2025 1:24 AM
प्री मीट में 200 लोगों ने फंड के इस्तेमाल पर किया मंथन
रांची. मिशन ब्लू फाउंडेशन और आई-थ्री फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में झारखंड सीएसआर कॉन्क्लेव का आयोजन 22 और 23 अगस्त को राजधानी रांची के चाणक्य बीएनआर होटल में किया जायेगा. इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य राज्य में कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) को और अधिक प्रभावी व व्यापक बनाना है. आयोजन से पूर्व सोमवार को प्री-मीट का आयोजन किया गया, जिसमें झारखंड के 30 जनजातीय समुदायों के प्रतिनिधियों सहित करीब 200 लोग शामिल हुए. प्री-मीट में विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधियों ने सीएसआर फंड के प्रभावी उपयोग को लेकर अपने सुझाव साझा किए. प्रतिनिधियों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, खेलकूद, पारंपरिक कला-संस्कृति, पेयजल सुविधा और अंधविश्वास उन्मूलन जैसे विषयों पर सीएसआर फंड के बेहतर इस्तेमाल की आवश्यकता पर जोर दिया. पूर्व विधायक शिव शंकर उरांव ने कहा कि सीएसआर फंड का उपयोग यदि आपसी समन्वय से किया जाये तो इससे आदिवासी समाज का समग्र विकास संभव है. वहीं, पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर ने कहा कि फंड का सही दिशा में इस्तेमाल सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है. मिशन ब्लू फाउंडेशन के अध्यक्ष पंकज सोनी ने बताया कि प्री-मीट के माध्यम से एक ठोस रूपरेखा तैयार की गयी. कॉरपोरेट कंपनियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर सीएसआर फंड के प्रभावी उपयोग पर विशेष फोकस रहेगा. आई-थ्री फाउंडेशन के राजीव गुप्ता ने कहा कि कॉन्क्लेव में कई प्रमुख कॉरपोरेट कंपनियां शामिल होंगी, जो झारखंड के विकास में अहम भूमिका निभा रही हैं. आयोजन में इंडस्ट्री पार्टनर के रूप में पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स भी सहयोगी भूमिका निभा रहा है. झारखंड सीएसआर कॉन्क्लेव के माध्यम से राज्य में सामाजिक विकास की दिशा में ठोस पहल की उम्मीद जतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।