गलती से भी न करें ये गलती, नहीं तो साइबर ठग लगाएंगे चूना, अब ऐसे देते हैं लोगों को झांसा
Jharkhand Cyber fraud News: साइबर अपराधी अब लोगों को निवेश के नाम पर लोगों को अपना शिकार बनाते हैं. इसके लिए वे एपीके फाइलों का उपयोग कर सोशल मीडिया के जरिये लोगों को टारगेट करते हैं.
By Sameer Oraon | April 12, 2025 9:43 AM
रांची : साइबर अपराध के खिलाफ प्रभात खबर का जनआंदोलन जारी है. शुक्रवार को यह जनआंदोलन रांची के इक्फाई विश्वविद्यालय पहुंचा. जहां कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने कई जानकारियां दी. कार्यक्रम में शामिल छात्र-छात्राओं को साइबर ठगी से बचने के लिए ठगों द्वारा अपनाई जा रही तकनीकों के बारे में कई जानकारियां दी गयी. अतिथियों ने बताया कि अब निवेश के नाम पर साइबर अपराधी धोखाधड़ी करते हैं. इसके लिए वे एपीके फाइलों का उपयोग कर सोशल मीडिया के जरिये लोगों को टारगेट करते हैं. फिर कम समय में भारी मुनाफे का झांसा देकर लोगों को झांसे में लेने के बाद साइबर फ्रॉड को अंजाम देते हैं. फ्रॉड करने के लिए सोशल साइट पर नकली प्रोफाइल बनाते हैं. इसके जरिये निवेश के अवसरों को बढ़ावा देते हैं. वहीं किसी भी भाषा का उपयोग कर वे लोगों से सीधा संपर्क करते हैं. फिर उन्हें विशिष्ट निवेश समूहों में आमंत्रित करते हैं.
एपीके फाइल डाउनडोड करने के बाद साइबर अपराधी डाटा ट्रांसफर करने में हो जाते हैं सक्षम
एपीके फाइल डाउनलोड कराने के बाद साइबर अपराधी लोगों के मोबाइल पर एसएमएस को रोकने, व्यक्तिगत डाटा चुराने और डाटा ट्रांसफर करने में सक्षम हो जाते हैं. सीआइडी की साइबर एसपी निधि द्विवेदी ने बताया कि थोड़ी सी सावधानी बरतने से आप साइबर फ्रॉड से बच सकते हैं.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।