झारखंड सीएम हेमंत सोरेन से ऐसी रही अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की मुलाकात, देखें तस्वीरें

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने औपचारिक मुलाकात की. हेमंत सोरेन से कई मुद्दों पर अरविंद केजरीवाल ने चर्चा की. इस दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मौजूद रहे.

By Nutan kumari | June 2, 2023 2:23 PM
an image

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज यानी 02 जून को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने मुलाकात की. हेमंत सोरेन ने अरविंद केजरीवाल को पुष्प का गुच्छा देकर स्वागत किया.

पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान का भी सीएम हेमंत सोरेन ने भव्य स्वागत किया. पुष्प का बुके देकर हेमंत सोरेन ने अपने आवास पर स्वागत किया.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सीएम हेमंत सोरेन के आवास पर पहुंचे. जहां एक-दूसरे ने हाथ जोड़कर जोहार किया.

सीएम हेमंत सोरेन से कई मुद्दों पर अरविंद केजरीवाल ने चर्चा की. मुलाकात का मुख्य एजेंडा था केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ समर्थन. इस दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मौजूद रहे.

बता दें कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल मोदी सरकार के इस अध्यादेश के खिलाफ विपक्ष को एकजुट कर रहे हैं. देश की सभी पार्टियों से समर्थन मांग रहे हैं. कई पार्टियों के मुखिया से वह इस संबंध में बात कर चुके हैं. इसी सिलसिले में झारखंड के सीएम से भी समर्थन मांगा है.

केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और राज्यसभा सांसद संजय सिंह, राघव चड्ढा, दिल्ली सरकार की शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना और दिल्ली विधानसभा केसदस्य विनय मिश्र मौजूद थे. इस दौरान झारखंड से राज्यसभा सांसद और झामुमो की महिला नेता महुआ माजी भी मौजूद थीं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version