Jharkhand News: डीजीपी अनुराग गुप्ता ने की समीक्षा बैठक, साइबर अपराध समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा

झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के एसपी के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान साइबर अपराध, नक्सली गतिविधियां , ट्रैफिक व्यवस्था, मानव तस्करी समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई.

By Kunal Kishore | August 20, 2024 9:40 PM
feature

Jharkhand News : रांची पुलिस मुख्यालय से डीजीपी अनुराग गुप्ता ने सभी जिलों के एसपी के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग में अपराध पर अंकुश लगाने का जहां निर्देश दिया, वहीं विभिन्न मामलों की समीक्षा भी की. इस दौरान उन्होंने साइबर मामले में बेहतर पुलिसिंग के लिए तीन जिलों की सराहना भी की है.

डीजीपी अनुराग गुप्ता ने तीन जिलों की सराहना

जानकारी के अनुसार साइबर कांडों के उद्भेदन के साथ-साथ बेहतर अनुसंधान को लेकर गिरिडीह, देवघर और जामताड़ा की सराहना करते हुए डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि इन जिलों ने अभियान चलाकर साइबर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है.

जिलों में रंगदारी व लेवी वसूली के मामलों की समीक्षा की

डीजीपी ने रंगदारी व लेवी के मामले में अपराधियों और नक्सलियों द्वारा सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, पुलिस अधिकारियों के द्वारा वर्दी के साथ नेमप्लेट लगाने, महिला थानों की स्थिति, एंटी ह्यूमेन ट्रेफिकिंग, साइबर कांड, पुलिस कंट्रोल रूम की व्यवस्था, ऑनलाइन प्राथमिकी और उसकी जांच की स्थिति, डायल 112 में दर्ज मामलों की स्थिति के साथ-साथ महिला अपराध से जुड़े हुए मामलों की समीक्षा की.

महिला थाना में बेहतर माहौल देने का निर्देश

डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों को महिला थाना में बेहतर माहौल तैयार करने का निर्देश दिया है. कहा कि महिला थाना की स्थिति में सुधार करें. स्वच्छ वातावरण के साथ-साथ फरियादियों की बेहतर काउंसलिंग की व्यवस्था भी करें. जिले के एसपी को निर्देश दिया गया है कि वे महिला थाना में महिला पदाधिकारियों के साथ-साथ महिला कांस्टेबल को पदस्थापित करें.

साइबर मामले में साढ़े ग्यारह लाख नगद जब्त

डीजीपी ने साइबर क्राइम की समीक्षा के दौरान पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे तेजी से और गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान करें. साथ ही साइबर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए उनकी संपत्ति को भी जब्त करने की कार्रवाई करें.

जनता को सीसीटीवी लगाने की करें जागरूक : डीजीपी गुप्ता

डीजीपी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पुलिस जनता को विभिन्न स्थानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए जागरूक करें. सभी स्कूल-कॉलेज एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लग जाने से सुरक्षा बढ़ेगी.

Also Read : झारखंड : खिलौने बेचने की आड़ में करते थे रेकी, फिर करते थे चोरी, पुलिस के हत्थे चढ़े मध्यप्रदेश के 22 चोर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version