बोकारो मुठभेड़ के बाद डीजीपी की चेतावनी- हथियार के साथ सरेंडर कर दें नक्सली, नहीं तो मारे जायेंगे

Jharkhand DGP to Naxals: बोकारो में हुई मुठभेड़ में 8 नक्सलियों की मौत के बाद झारखंड के पुलिस महानिदेशक अनुराग कुमार गुप्ता ने प्रतिबंधित नक्सली संगठनों को चेतावनी दी है कि वे सरकारी की सरेंडर नीति का लाभ उठायें. हथियार के साथ सरेंडर कर दें. अगर सरेंडर नहीं करेंगे, तो पुलिस उनको अपनी गोलियों का निशाना बनायेगी. डीजीपी ने सुरक्षा बलों के जवानों की इस कार्रवाई की तारीफ की है.

By Mithilesh Jha | April 21, 2025 2:29 PM

Jharkhand DGP to Naxals| बोकारो में सुरक्षा बलों के साथ भाकपा माओवादियों की मुठभेड़ में 8 नक्सलियों की मौत पर झारखंड के पुलिस महानिदेशक ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. डीजीपी अनुराग कुमार गुप्ता ने 8 नक्सलियों को मार गिराने पर सुरक्षा बलों को शाबाशी देते हुए नक्सलियों को चेतावनी दी है कि वे हथियार छोड़ दें. पुलिस के सामने सरेंडर कर दें. अगर वे सरेंडर नहीं करेंगे, तो पुलिस उनके हर ठिकाने से वाकिफ है. उनकी हर गतिविधि पर पुलिस की नजर है. हथियारों के साथ घूमने वाले एक-एक नक्सली का यही अंजाम होगा.

डीजीपी बोले- पहली बार 1 करोड़ के इनामी समेत 8 नक्सली मारे गये

डीजीपी ने कहा कि अलग झारखंड राज्य बनने के बाद पहली बार एक करोड़ रुपए के इनामी सेंट्रल कमेंटी मेंबर समेत 8 नक्सलियों को पुलिस ने मार गिराया है. इनमें सेंट्रल कमेटी मेंबर विवेक उर्फ प्रयाग मांझी, साहेब राम मांझी और अरविंद यादव शामिल हैं. विवेक पर एक करोड़, साहेब राम पर 10 लाख और अरविंद यादव पर 3 लाख रुपए का इनाम घोषित था. 5 अन्य नक्सलियों को भी पुलिस ने मार गिराया है.

चाईबासा में शहीद हुए जवान का बदला लिया – डीजीपी

झारखंड पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा, ‘चाईबासा में शहीद हुए जवान का हमने बदला ले लिया है. अब हमारा पूरा फोकस चाईबासा में नक्सलियों को खत्म करने पर रहेगा.’ डीजीपी ने कहा कि नक्सली आत्मसमर्पण करें, नहीं तो गोली खाने के लिए तैयार रहें. बहुत जल्द ही झारखंड से नक्सलियों का सफाया कर दिया जायेगा.

8 नक्सलियों को मार गिराया, हथियार बरामद

उन्होंने कहा कि बोकारो जिले के जगेश्वर विहार थाना क्षेत्र के ललपनिया स्थित लुगु पहाड़ी में सोमवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे सुरक्षा बलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़  हुई. इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 8 नक्सलियों को मार गिराया. मारे गये नक्सलियों के पास से 4 इंसास राइफल, 1 एसएलआर और 1 रिवॉल्वर बरामद हुआ है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अप्रैल 2023 में चतरा पुलिस ने 5 इनामी नक्सलियों को मार गिराया था

इससे पूर्व तीन अप्रैल 2023 को चतरा पुलिस ने 5 इनामी नक्सलियों को मार गिराया था. इनमें 2 स्पेशल एरिया कमेटी के सदस्य भी थे. दोनों पर 25-25 लाख रुपए का इनाम था. इसके अलावा 3 सब जोनल कमांडर मारे गये थे, जिन पर 5-5 लाख रुपए का इनाम था.

मुठभेड़ में मारे गये नक्सलियों में 3 शीर्ष माओवादी

डीजीपी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों के 3 शीर्ष नक्सलियों विवेक उर्फ ​​प्रयाग मांझी, अरविंद यादव और साहेबराम मांझी को मार गिराया है. इस ऑपरेशन में जेजे (झारखंड जगुआर), झारखंड पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान शामिल थे.

सुबह 5:30 बजे लुगु पहाड़ की तलहटी में शुरू हुई मुठभेड़

डीजीपी ने पत्रकारों से बातचीत में रांची में कहा कि लुगु बुरू पहाड़ की तलहटी में पहली गोलीबारी सुबह 5:30 बजे हुई. मुठभेड़ डेढ़ से दो घंटे तक चली. इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया, तो जवानों को 8 नक्सलियों के शव और उनके पास से कई हथियार मिले. पुलिस महानिदेशक ने एक बार फिर कहा कि नक्सली अगर शांति चाहते हैं, तो वे समर्पण कर दें. झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण नीति का लाभ लें. अगर ऐसा नहीं करते हैं, तो पुलिस उन्हें अपनी गोलियों का निशाना बनायेगी.

इसे भी पढ़ें

बोकारो मुठभेड़ पर बोला गृह मंत्रालय- नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने के अभियान को मिली बड़ी सफलता

Watch Video: एंटी नक्सल ऑपरेशन में बोकारो पुलिस को बड़ी सफलता, 8 नक्सली ढेर, फिर हुई 2 राउंड फायरिंग

Video : बोकारो में भीषण मुठभेड़ में एक करोड़ के इनामी प्रयाग उर्फ विवेक समेत 8 नक्सली ढेर

Naxal Encounter: लुगू पहाड़ की तलहटी में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 9 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version