VIDEO: 7 घंटे में खत्म हुई डॉक्टर्स की हड़ताल, लेकिन सवालों के घेरे में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट

झारखंड के डॉक्टरों की हड़ताल 7 घंटे में खत्म हो गई. चिकित्सक काम पर लौटे गए हैं, मरीजों को राहत भी मिल गई. मालूम हो कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद हड़ताल वापस जरूर ले ली गई है, लेकिन मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट सवालों के घेरे में है.

By Jaya Bharti | September 22, 2023 1:48 PM
an image

जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल में डॉक्टर के साथ मारपीट की घटना से डॉक्टर्स काफी आक्रोशित हुए. इसे लेकर राज्यभर के डॉक्टर आज हड़ताल पर थे. सुबह 6 बजे से डॉक्टरों की हड़ताल से अस्पतालों में सन्नाटा पसरा हुआ था, ओपीडी बंद थे. केवल इमरजंसी सेवाएं ही ली जा रही थे. हालांकि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद डॉक्टरों ने हड़ताल वापस ले ली. हड़ताल समाप्त होते ही अस्पतालों की रौनक लौट आई. बता दें कि सुबह 6 बजे से ही राज्य भर के 15 हजार से ज्यादा सरकारी और गैरसरकारी डॉक्टरों का हड़ताल जारी था. डॉक्टर एमजीएम के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ कमलेश उरांव के साथ हुई मारपीट की घटना का विरोध कर रहे थे. भले ही डॉक्टर्स की हड़ताल खत्म हो गई हो, लेकिन मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट सवालों के घेरें में खड़ा हो गया है. डॉक्टर्स इस तरह की घटना को रोकने की मांग कर रहे हैं.

Also Read: VIDEO: सात घंटे में रांची से हावड़ा पहुंचेगी वंदे भारत ट्रेन, 24 सितंबर को PM मोदी करेंगे उद्घाटन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version