दुर्गा पूजा में नहीं होगी बिजली की कमी, तेनुघाट को मिला कोयला, JBVNL की ये है तैयारी

फिलहाल सीसीएल प्रतिदिन दो रैक कोयले की आपूर्ति करेगा. टीवीएनएल के एमडी अनिल शर्मा ने बताया कि फिलहाल दोनों यूनिट से करीब 320 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2023 11:50 AM
an image

रांची: कोयला संकट से जूझ रहे तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन को दो रैक कोयले की आपूर्ति की गयी है. कोयले की कमी के कारण बंद की गयी यूनिट नंबर दो को गुरुवार की सुबह चालू कर दिया गया. बताया गया कि कोयला की कमी को देखते हुए ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव अविनाश कुमार ने सीसीएल प्रबंधन से बात की. उन्होंने स्पष्ट कहा कि हर हाल में सीसीएल कोयले की आपूर्ति करे. त्योहार के समय यदि बिजली की समस्या होती है, तो इसके लिए सीसीएल जवाबदेह होगा. इसके बाद सीसीएल द्वारा बुधवार की शाम और गुरुवार की सुबह एक-एक रैक कोयला भेजा गया. बताया गया कि फिलहाल सीसीएल प्रतिदिन दो रैक कोयले की आपूर्ति करेगा. टीवीएनएल के एमडी अनिल शर्मा ने बताया कि फिलहाल दोनों यूनिट से करीब 320 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है.

फरक्का और कहलगांव से भी कम मिल रही है बिजली, 300 मेगावाट अतिरिक्त बिजली खरीदी

झारखंड में लगातार बिजली की कमी देखते हुए झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने पावर एक्सचेंज से 300 मेगावाट अतिरिक्त बिजली खरीदी है, ताकि पूजा के दौरान बिजली आपूर्ति बाधित न हो. बताया गया कि एनटीपीसी के फरक्का व कहलगांव प्लांट से 150 मेगावाट की जगह केवल 80 मेगावाट बिजली मिल रही है. तिस्ता हाइडल से मिलने वाली 100 मेगावाट बिजली सिक्किम हादसे के बाद से ही बंद है. एनटीपीसी के नोर्थ कर्णपुरा से झारखंड को 160 मेगावाट बिजली मिलती थी, वह भी बंद है. करीब 350 मेगावाट बिजली की कमी को देखते हुए जेबीवीएनएल प्रबंधन 300 मेगावाट अतिरिक्त बिजली खरीद कर आपूर्ति कर रहा है. राज्य में डीवीसी कमांड एरिया को छोड़कर गुरुवार को करीब 1800 मेगावाट बिजली की मांग थी. जबकि 1700 मेगावाट की आपूर्ति की जा रही थी. बताया गया कि देर रात में फुल लोड बिजली उपलब्ध हो जायेगी.

Also Read: झारखंड : गोड्डा में अदाणी पावर प्लांट की दूसरी यूनिट चालू, राज्य को मिलेगी 400 मेगावाट बिजली

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version