Jharkhand Election, गुमला : बैरागी उरांव गुमला विधानसभा क्षेत्र से तीन बार चुनाव जीत कर विधायक बने हैं. वर्ष 1943 में जन्मे बैरागी उरांव ने केओ कॉलेज गुमला में राजनीतिशास्त्र के प्रोफेसर रहते हुए चुनाव जीता था. वे 1972, 1980 व 1985 में चुनाव जीत कर तीन बार विधायक बने. श्री उरांव बताते हैं कि 1972 के चुनाव के समय गुमला में चारपहिया गाड़ी शहर में सिर्फ दो लोगों (चंदर साव व घुड़ा भगत) के पास थी. उनके पास जीप थी. वे एक दिन के चुनाव प्रचार में गाड़ी देने के लिए 60 रुपये भाड़ा लेते थे.
संबंधित खबर
और खबरें