Jharkhand Election 2024: आजसू की दूसरी लिस्ट जारी, दिनेश चंद्र बोयपाई मनोहरपुर से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
Jharkhand Election 2024: आजसू पार्टी की ओर से गुरुवार को प्रत्याशी की दूसरी लिस्ट जारी कर दी गयी. दिनेश चंद्र बोयपाई मनोहरपुर से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. इससे पहले पहली लिस्ट में आठ उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था.
By Guru Swarup Mishra | October 24, 2024 6:07 PM
Jharkhand Election 2024: रांची- झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 के लिए आजसू पार्टी ने प्रत्याशी की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. मनोहरपुर (एसटी) से दिनेश चंद्र बोयपाई को प्रत्याशी बनाया गया है. पार्टी के केंद्रीय महासचिव राजेंद्र मेहता के हस्ताक्षर से गुरुवार को प्रत्याशी की सूची जारी की गयी है. 20 अक्टूबर को आजसू ने पहली लिस्ट जारी कर आठ सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की थी.
अब तक नौ प्रत्याशी हो चुके घोषित
झारखंड में एनडीए से आजसू पार्टी को 10 सीटें दी गयी हैं. इनमें पहली लिस्ट में आठ और दूसरी लिस्ट में एक प्रत्याशी की घोषणा कर दी गयी है. कुल नौ प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं. अब तीसरी लिस्ट जारी कर आजसू पार्टी एक और उम्मीदवार की घोषणा करेगा.
सुदेश कुमार महतो खुद सिल्ली से लड़ेंगे चुनाव
झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 के लिए आजसू पार्टी ने 20 अक्टूबर को पहली लिस्ट जारी की थी. घोषित आठ प्रत्याशियों में पार्टी प्रमुख सुदेश कुमार महतो को सिल्ली से उम्मीदवार बनाया गया है. रामगढ़ से सुनीता चौधरी, लोहरदगा से नीरू शांति भगत प्रत्याशी बनायी गयी हैं. गोमिया से लंबोदर महतो को उम्मीदवार बनाया गया है. जुगसलाई से रामचंद्र सहिस उम्मीदवार हैं. मांडू से निर्मल महतो, ईचागढ़ से हरेलाल महतो और पाकुड़ से अजहर इस्लाम प्रत्याशी बनाए गए हैं. झारखंड में दो चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण का चुनाव 13 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा. 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।