Jharkhand Election 2024: आजसू ने 8 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, इन दो सीटों को होल्ड पर रखा
आजसू ने विधानसभा चुनाव के लिए 8 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. सिल्ली से सुदेश कुमार महतो और रामगढ़ से सुनीता चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है.
By Kunal Kishore | October 21, 2024 8:27 AM
Jharkhand Election 2024 : आजसू ने अपने हिस्से की 10 में से आठ सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. सिल्ली से सुदेश कुमार महतो, रामगढ़ से सुनीता चौधरी, लोहरदगा से नीरू शांति भगत, गोमिया से लंबोदर महतो, एससी सुरक्षित सीट जुगसलाई से रामचंद्र सहिस, मांडू से निर्मल महतो (तिवारी महतो), ईचागढ़ से हरेलाल महतो और पाकुड़ से अजहर इस्लाम को उम्मीदवार बनाया गया है.
दो सीटों पर रखा होल्ड
एनडीए गठबंधन में आजसू के खाते में 10 सीटें आयी हैं. इनमें से दो सीटें मनोहरपुर व डुमरी को होल्ड पर रखा गया है. पार्टी ने एक रणनीति के तहत डुमरी को लेकर उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. डुमरी से जेकेएलएम के प्रमुख जयराम महतो चुनाव लड़ रहे हैं. यहां आजसू को दमदार उम्मीदवार की तलाश है. मनोहरपुर में भी पार्टी किसी कद्दावर व जमीनी नेता को टिकट देगी.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।