Jharkhand Election 2024: बाबूलाल मरांडी बोले, जा रही हेमंत सरकार, 51 से अधिक सीटों पर एनडीए की जीत
Jharkhand Election 2024: झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य में 51 से अधिक विधानसभा सीटों पर एनडीए जीत दर्ज करेगा. यहां एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.
By Guru Swarup Mishra | November 21, 2024 9:19 PM
Jharkhand Election 2024: रांची-झारखंड विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद गुरुवार को प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने विधानसभा प्रभारियों से बात कर फीडबैक लिया. शुक्रवार को विस्तारकों और चुनाव प्रभारियों के साथ बैठक करेंगे. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार जा रही है. बीजेपी-एनडीए की सरकार आ रही है. मजबूत सरकार और विकसित झारखंड बनाने के लिए लोगों ने बड़ी संख्या में मतदान किया है. 51 से अधिक सीटों पर एनडीए जीत दर्ज करेगा. यहां एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.
पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले बाबूलाल मरांडी
झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सुबह लगभग 11 बजे वे प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने भाजपा के विधानसभा चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की. इस दौरान वे पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मिले.
विस्तारकों और चुनाव प्रभारियों के साथ करेंगे बैठक
बाबूलाल मरांडी शाम में आवास पहुंचे और विधानसभा प्रभारियों से अलग-अलग बातचीत की. पार्टी के प्रदर्शन के संबंध में उनसे फीडबैक लिया. इस दौरान उन्होंने प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ भी बातचीत की. शुक्रवार को बाबूलाल मरांडी प्रदेश भाजपा कार्यालय में चुनाव कार्य में लगे विस्तारकों और चुनाव प्रभारियों के साथ बैठक करेंगे. बैठक के बाद शुक्रवार की शाम धनवार जाकर पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।