Jharkhand Election 2024: पहले चरण के चुनाव में किस साल कौन कितनी सीटों पर मारी बाजी, जानें अब तक का परिणाम
jharkhand Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के 43 सीटों पर बीजेपी ने सबसे अधिक साल 2014 में 19 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं झामुमो ने वर्ष 2019 में जीता था.
By Sameer Oraon | November 10, 2024 8:13 AM
Jharkhand Election 2024,रांची, सुनील कुमार झा: झारखंड में इस वर्ष दो चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न होंगे . 13 नवंबर को होनेवाले प्रथम चरण के चुनाव में 81 में से 43 सीटों पर चुनाव होना है. राज्य गठन के बाद हुए चार चुनाव में इन 43 सीटों में भाजपा सबसे अधिक 19 सीटें वर्ष 2014 में जीती थी. जबकि झामुमो ने 2019 में इन 43 में से 17 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वर्ष 2005 के चुनाव में इन 43 सीटों में से भाजपा ने 15 सीटें, वर्ष 2009 में 16 सीटें, वर्ष 2014 में 19 सीटें और वर्ष 2019 में 13 सीटों पर जीत हासिल की थी.
झामुमो को किस साल कितनी सीटें मिली थी
वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा को वर्ष 2005 के विधानसभा चुनाव में सात, वर्ष 2009 में पांच, वर्ष 2014 में नौ व वर्ष 2019 के चुनाव में 17 सीटों पर जीत मिली थी. प्रथम चरण के 43 सीटों में से कांग्रेस को वर्ष 2014 में सबसे कम तीन व सबसे अधिक आठ सीटें वर्ष 2019 के चुनाव में मिली थी. कांग्रेस को वर्ष 2005 में छह व वर्ष 2009 में सात सीटों पर जीत मिली थी. वर्ष 2005 व वर्ष 2009 के चुनाव में राजद व जदयू को भी प्रथम चरण की सीटों पर जीत मिली थी. वर्ष 2005 के चुनाव में राजद को छह व जदयू को तीन सीटों पर जीत मिली थी. वर्ष 2009 में झाविमो को तीन, वर्ष 2014 में पांच व वर्ष 2019 के चुनाव में एक सीट पर जीत मिली थी.
तीन सीटों पर भाजपा नहीं हारी, एक पर तीन बार मिली जीत
प्रथम चरण के 43 सीटों में से तीन ऐसी सीटें है जिस पर भाजपा राज्य गठन के बाद कभी नहीं हारी है. भाजपा रांची, कांके व खूंटी सीट पर पिछले चार चुनाव से जीत दर्ज कर रही है. वहीं जमशेदपुर पूर्वी में भाजपा को तीन चुनाव में जीत मिली है. 12 सीटों पर पिछले चार चुनाव में भाजपा को दो बार जीत मिली है.
झामुमो एक सीट पर सभी चुनाव जीती, चार पर तीन बार जीती
प्रथम चरण के 43 में एक सीट पर झामुमो राज्य गठन के बाद कभी चुनाव नहीं हारी. जबकि चार ऐसी सीटें हैं जिस पर पार्टी को चार में से तीन चुनाव में जीत मिली है. आठ सीटों पर पार्टी को चार में से दो चुनाव में जीत हासिल हुई है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।