Jharkhand Election 2024: कल्पना सोरेन बोलीं, सिल्ली को बांटनेवाली पार्टी है आजसू, अमित महतो को दें वोट

Jharkhand Election 2024: झारखंड मुक्ति मोर्चा की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने बुधवार को सिल्ली से झामुमो प्रत्याशी अमित महतो के पक्ष में चुनावी सभा की. उन्होंने आजसू और बीजेपी पर निशाना साधा और तीर-कमान को वोट करने की अपील की.

By Guru Swarup Mishra | November 6, 2024 7:53 PM
an image

Jharkhand Election 2024: सिल्ली (रांची)-झामुमो विधायक कल्पना सोरेन ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सिल्ली की जनता इस बार हेमंत सोरेन के हाथों को मजबूत करने के लिए झामुमो प्रत्याशी अमित महतो को चुनेगी. उस आजसू पार्टी को कभी नहीं चुनेगी जो झारखंडी अस्मिता से खिलवाड़ करने वाली बीजेपी की पिछलग्गू बनी घूम रही है.

आजसू पार्टी ने सिल्ली को बांटा है-कल्पना सोरेन


कल्पना सोरेन ने कहा कि आजसू पार्टी ने सिल्ली को केवल बांटने और विकास से दूर रखने का काम किया है. सिल्ली के लोगों का अधिकार और सम्मान उनसे छीन लिया गया और उन्हें सिर्फ चुनाव जीतने के साधन के रूप में इस्तेमाल किया गया. वर्षों से सिल्ली के लोग अपने उत्थान की उम्मीद लिए खड़े हैं, पर उनके हक-अधिकार के लिए आजसू ने रत्तीभर भी प्रयास नहीं किया. इस बार सिल्ली की जनता ने ठान लिया है. अब वे सिर्फ वादों पर नहीं, विकास पर वोट करेंगे. अबकी बार सिल्ली के लोग अपने अधिकार, अपने सम्मान के लिए खड़े होंगे और वोट करेंगे.

डबल इंजन की सरकार ने झारखंड को विकास से दूर रखा-कल्पना सोरेन


कल्पना सोरेन ने कहा कि जब झारखंड में भाजपा की डबल इंजन की सरकार थी, तब हमारा प्रदेश विकास से कोसों दूर खड़ा था. भाजपा ने झारखंड को एक अवसर के रूप में नहीं, बल्कि एक साधन के रूप में देखा और झारखंड को लूटने और हमारे संसाधनों को दूसरे भाजपा शासित राज्यों में भेजने का काम किया.

झूठे वादों के झांसे में नहीं आएगी जनता-कल्पना सोरेन


कल्पना सोरेन ने कहा कि हमारे अधिकारों पर भाजपा ने पांच साल तक आघात किया. हमारे सपनों को नजरअंदाज किया और प्रदेश की संभावनाओं को ठुकराया, लेकिन अब झारखंड की जनता सचेत है, जागरूक है और इस बार वह झूठे वादों के झांसे में नहीं आएगी.

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की ताजा खबरें यहां पढ़ें

Also Read: Jharkhand Election 2024: विरोधियों पर बरसे सीएम हेमंत सोरेन, झामुमो को बताया चीन की दीवार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version