हवाई अड्डे के आरक्षित लाउंज में जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है- खरगे
खरगे ने कहा कि कैबिनेट मंत्री का दर्जा होने के बावजूद विपक्ष के नेता राहुल गांधी को हवाई अड्डे के आरक्षित लाउंज तक नहीं जाने दिया जाता है. खरगे ने अपने और राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर में कथित रूप से देरी करवाने के लिये भी पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला बोला. खरगे ने कहा कि शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को जानबूझकर दो की घंटे की देरी की गयी. आज मेरे हेलीकॉप्टर को 20 मिनट देरी से उतारा गया, क्योंकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उतर रहे थे.
खरगे ने किया कटाक्ष
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कटाक्ष करते हुए कहा कि क्या प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह सो रहे हैं? खरगे ने कहा कि सत्ता में होने के बावजूद वे घुसपैठ क्यों नहीं रोक रहे? उन्होंने कहा कि जब वे एक हेलीकॉप्टर को रोक सकते हैं तो वे घुसपैठियों को क्यों नहीं रोक सकते? खरगे ने केंद्र सरकार पर कांग्रेस और उसके सहयोगियों की मदद करने वालों के खिलाफ ईडी, सीबीआई और आयकर जैसी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया.
मंईयां सम्मान योजना की बढ़ाएंगे रकम- खरगे
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि झारखंड सरकार मंईयां सम्मान योजना के तहत अभी 1,000 रुपये दे रही है. अगर हम दोबारा झारखंड में सरकार बनाते हैं तो दिसंबर से योजना की रकम बढ़ाकर 2,500 रुपये कर देंगे. खरगे ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमें दोबारा सत्ता में आने का मौका दें, हम हर किसी को 5 किलो राशन की जगह 7 किलो मुफ्त राशन देंगे. हर गरीब परिवार को 450 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा. भाषा इनपुट के साथ
Also Read: Amit Shah In Dumka: दुमका में जेएमएम और कांग्रेस पर बरसे अमित शाह, जानिए उनके भाषण की 15 बड़ी बातें