Jharkhand Election 2024, रांची: भाजपा ने प्रत्याशियों की घोषणा के बाद अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. रविवार को प्रदेश चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान, सह चुनाव प्रभारी हिमंता विश्वा सरमा, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी व प्रदेश संगठन महामंत्री ने प्रत्याशियों के साथ ऑनलाइन बैठक कर रणनीति पर चर्चा की. श्री चौहान ने कहा कि रोटी, बेटी और माटी की सुरक्षा के लिए एनडीए की जीत जरूरी है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में झारखंड राज्य बनाया, तो इसे बचाने और संवारने की जिम्मेवारी भी हमारी है. उन्होंने स्थानीय मुद्दों, रोजगार, महिला अपराध जैसे गंभीर विषयों पर फोकस कर विरोधियों को घेरने और प्रदेश में गठबंधन की सरकार के घोटालों, भ्रष्टाचार और नाकामियों को जनता के बीच पहुंचकर उजागर करने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की. बैठक में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी व प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने भी निर्देश दिये.
जनता के बीच जायें प्रत्याशी : हिमंता विश्वा सरमा ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में जनता एनडीए की सरकार बनाने को तैयार बैठी है. प्रत्याशी स्थानीय मुद्दों के साथ ज्वलंत मुद्दों को लेकर जनता के बीच जायें. प्रत्येक कार्यकर्ता का परिश्रम हमारे लिए उपयोगी है. हम सभी को साथ लेकर चलें और एक बड़े लक्ष्य को साकार करें.
संबंधित खबर
और खबरें