Jharkhand Election 2024: सीएम हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन, चंपाई सोरेन और सीपी सिंह समेत ये दिग्गज आज करेंगे नामांकन
Jharkhand Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर नामांकन जारी है. इस क्रम में आज गुरुवार को हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन, चंपाई सोरेन, अमर कुमार बाउरी, मीरा मुंडा और सरयू राय समेत कई दिग्गज नामांकन करेंगे. पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है.
By Guru Swarup Mishra | October 24, 2024 7:08 AM
Jharkhand Election 2024: रांची-झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 के पहले चरण के लिए 25 अक्टूबर (गुरुवार) को नामांकन का आखिरी दिन है. आज 24 अक्टूबर को सीएम हेमंत सोरेन समेत कई दिग्गज नामांकन करेंगे. इस दिन को ‘मेगा नॉमिनेशन डे’ कहा जा सकता है क्योंकि पहले चरण के चुनाव में किस्मत आजमानेवाले कई दिग्गज नेता इसी दिन अपना नामांकन पत्र भरेंगे. इनमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, पूर्व सीएम चंपाई सोरेन, अमर कुमार बाउरी, मीरा मुंडा और सरयू राय शामिल हैं. बीजेपी के 30 उम्मीदवार पर्चा भरेंगे.
बरहेट से नामांकन करेंगे हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बरहेट से नामांकन करेंगे, जबकि कल्पना सोरेन गांडेय से पर्चा भरेंगी. दुमका से बसंत सोरेन भी नामांकन करेंगे. बरहेट और गांडेय में झामुमो की चुनावी सभा भी होगी. गिरिडीह से सुदीव्य कुमार सोनू भी नामांकन करेंगे. गुरुवार को भाजपा के 30 प्रत्याशियों ने नामांकन की तैयारी की है. इनके नामांकन में कई राष्ट्रीय नेता और विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे.
नामांकन में ये रहेंगे मौजूद
बरकट्ठा से अमित कुमार यादव और बरही से मनोज कुमार यादव के नामांकन में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मौजूद रहेंगे. चंदनकियारी से अमर कुमार बाउरी के नामांकन में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा मौजूद रहेंगे. सिमरिया से उज्ज्वल दास और भवनाथपुर से भानु प्रताप शाही नामांकन करेंगे. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान मौजूद रहेंगे. पोटका से मीरा मुंडा और जमशेदपुर पूर्वी से पूर्णिमा साहू नामांकन दाखिल करेंगी. इसमें हिमंता बिस्वा सरमा शामिल रहेंगे. चाईबासा से गीता बलमुचू, मझगांव से बड़कुंवर गगराई, चक्रधरपुर से शशि भूषण सामड नामांकन करेंगे. जमशेदपुर पश्चिमी से सरयू राय भी नामांकन करेंगे.
केंद्रीय मंत्री फगन सिंह कुलस्ते नामांकन में रहेंगे मौजूद
जेएलकेएम के जयराम महतो डुमरी से और आजसू के डॉ लंबोदर महतो गोमिया से नामांकन की तैयारी की है. सिसई से डॉ अरुण उरांव, गुमला से सुदर्शन भगत नामांकन करेंगे. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री फगन सिंह कुलस्ते मौजूद रहेंगे. इनके अलावा जगन्नाथपुर से गीता कोड़ा, हजारीबाग से प्रदीप साहू, बहरागोड़ा से दिनेशानंद गोस्वामी, घाटशिला से बाबूलाल सोरेन, तोरपा से कोचे मुंडा, खूंटी से नीलकंठ सिंह मुंडा, सिमडेगा से श्रद्धानंद बेसरा, कोलेबिरा से सुजान जोजो, लातेहार से प्रकाश राम, डालटनगंज से आलोक कुमार चौरसिया, विश्रामपुर से रामचंद्र चंद्रवंशी, छतरपुर से पुष्पा देवी भुइयां, बड़कागांव से रोशन लाल चौधरी, सरायकेला से चंपाई सोरेन व खरसावां से सोनाराम बोदरा नामांकन करेंगे.
सीपी, नवीन, अजय और महुआ करेंगे पर्चा दाखिल
राजधानी रांची में अलग-अलग पार्टियों का हुजूम सड़क पर उतरेगा. रांची से सीपी सिंह, हटिया से नवीन जायसवाल, कांके से जीतू चरण राम, मांडर से सन्नी टोप्पो नामांकन करेंगे. इसमें केंद्रीय कृषि मंत्री एवं झारखंड के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहेंगे. कांग्रेस के अजयनाथ शाहदेव हटिया विधानसभा से नामांकन दाखिल करेंगे. रांची विधानसभा से महुआ माजी अपना पर्चा भरेंगी.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।