Jharkhand Election 2024: 10 लाख नौकरी, महिलाओं को 2500 की सम्मान राशि, इंडी गठबंधन ने जारी किया घोषणापत्र

Jharkhand Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन ने संयुक्त घोषणा पत्र मंगलवार को जारी किया. अपने मेनिफेस्टो में 10 लाख नौकरी, गरीब परिवारों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है. इसके अलावा महिलाओं को 2500 रुपए सम्मान राशि देने की भी बात कही गई है.

By Pritish Sahay | November 5, 2024 9:52 PM
feature

Jharkhand Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस, जेएमएम, आरजेडी और माकपा ने मंगलवार को संयुक्त घोषणा पत्र जारी किया. अपने घोषणापत्र में इंडिया गठबंधन ने कई बड़े दावे किए हैं. इंडी गठबंधन ने मेनिफेस्टो में सात गारंटी का ऐलान किया है. जिसमें 10 लाख नौकरी देने का वादा शामिल है. इसके अलावा महिलाओं को कई अधिकार देने का ऐलान हुआ है. सरना धर्म कोड लागू करने की गारंटी है. 1932 आधारित खतियान की गारंटी दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक रांची के एक होटल में इंडिया गठबंधन ने यह घोषणा की है.

10 लाख नौकरी के साथ 450 रुपए में सिलेंडर का वादा

जेएमएम और कांग्रेस ने 10 लाख नौकरी देने का वादा किया है. इसके अलावा गरीब परिवारों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर का वादा किया है. महिलाओं को 2500 रुपए सम्मान राशि देने की बात कही गई है.

इंडी गठबंधन की सात गारंटी

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर I.N.D.I.A ब्लॉक ने अपने घोषणा पत्र में सात बड़े वादे किए हैं. एक नजर डालते हैं इडी गठबंधन के घोषणापत्र के बड़े वादों की.

  • 10 लाख सरकारी नौकरी
  • 450 रुपये में का एलपीजी सिलिंडर
  • महिलाओं को 2500 रुपये हर महीना
  • सरना धर्म कोड लागू करना
  • धान की एमएसपी 3200 रुपये प्रति क्विंटल
  • आरक्षण एसटी 28 फीसदी, एससी 12 फीसदी, ओबीसी 27 फीसदी
  • हर जिले में एक इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज और एक यूनिवर्सिटी

Also Read: Jharkhand Election 2024: कल्पना सोरेन ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- झारखंड पर भाजपा की गिद्ध दृष्टि

Jharkhand Assembly Election 2024: एक वोट 7 गारंटी, जानें इंडिया के घोषणा पत्र में क्या है खास, देखें वीडियो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version