Jharkhand Election: झारखंड के इस सीट से अब तक सिर्फ 5 महिलाएं ही उतरी चुनाव मैदान में, नहीं मिली किसी को जीत
Jharkhand Election 2024: बेरमो विधानसभा से अब तक 5 महिलाएं ही चुनाव मैदान में उतरी है. लेकिन इनमें से किसी को जीत नहीं मिली है.
By Sameer Oraon | October 21, 2024 12:54 PM
Jharkhand Election, बोकारो, राकेश वर्मा, (बेरमो) : बेरमो विधानसभा सीट के लिए हुए चुनावों में अभी तक चुनाव लड़ने के मामले में आधी आबादी की भागीदारी काफी कम रही है. वर्ष 1957 से 2019 तक (2020 का उप चुनाव भी) हुए कुल 16 चुनावों में कुल 215 प्रत्याशी मैदान में उतरे. लेकिन इसमें महिला प्रत्याशियों की संख्या मात्र पांच रही. इस सीट से कोई महिला उम्मीदवार जीत नहीं सकी है. महिलाओं को टिकट देने में भी राजनीतिक दलों ने रुचि नहीं दिखायी. जिन पांच महिलाओं ने चुनाव लड़ा, उसमें से तीन निर्दलीय थीं. 1977 में कभी कांग्रेस व इंटक में बिंदेश्वरी दुबे के साथ सक्रिय रहने वाली सरस्वती देवी ने भी निर्दलीय चुनाव लड़ा था. हालांकि उन्हें मात्र 175 मत मिले थे तथा वह दसवें स्थान पर रही थीं. इस चुनाव में कुल 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. इसमें एकमात्र महिला उम्मीदवार सरस्वती देवी थीं.
1990 में कैलाश देवी ने लड़ा चुनाव
1990 में कैलाश देवी ने निर्दलीय चुनाव लड़ा. उन्हें 659 मत मिले और 10वें स्थान पर रहीं. इस चुनाव में कुल 24 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे और कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद सिंह की जीत हुई थी. 2009 में एआइटीसी के टिकट पर चिंता देवी मैदान में उतरीं. इन्हें 592 मत मिले और 17वें स्थान पर रहीं. इस चुनाव में कुल 23 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे और कांग्रेस के राजेंद्र प्रसाद सिंह की जीत हुई थी. 2019 के चुनाव में झारखंड पार्टी सेकुलर से सबिता देवी और निर्दलीय नीतू सिंह ने चुनाव लड़ा था. सबिता देवी को 1805 तथा नीतू सिंह को 1136 मत मिले थे. हालांकि नीतू सिंह का कहना है कि उन्हें 4070 मत मिले थे.
बेरमो की राजनीति में अब बढ़ी है महिलाओं की सक्रियता
हालांकि, अब बेरमो की राजनीति में महिलाओं की सक्रियता बढ़ी है. कांग्रेस व भाजपा जैसे प्रमुख दलों में कई महिलाएं सक्रिय हैं. भाजपा नेत्री अर्चना सिंह ने फुसरो नगर परिषद का चुनाव लड़ा तथा काफी कम मतों के अंतर से पराजित हुई थीं. फिलहाल वह भाजपा की जिला उपाध्यक्ष हैं. वर्ष 2019 के विस चुनाव की तरह इस बार के चुनाव में बेरमो की प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी भाजपा की ओर से टिकट के प्रबल दावेदारों में शामिल थीं. वह भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष हैं. इसके अलावा जिप सदस्य नीतू सिंह भी भाजपा की राजनीति में सक्रिय हैं. कांग्रेस में भी कई महिलाएं सक्रिय हैं.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।