Jharkhand Election: झारखंड के सबसे अमीर प्रत्याशी बाबूलाल के खिलाफ ठोकेंगे ताल, संपत्ति जान कर उड़ जाएंगे होश
Jharkhand Election : झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के सबसे अमीर प्रत्याशी निरंजन राय ने राजधनवार सीट से नामांकन कर दिया है. उन्होंने अपने शपथ पत्र के माध्यम से जानकारी दी है कि उनके पास कुल 137.36 करोड़ की संपत्ति है.
By Kunal Kishore | October 30, 2024 7:34 AM
Jharkhand Election : राजधनवार विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय के पास कुल 137.36 करोड़ रुपये की संपत्ति है. उनकी उम्र 45 साल है. वह साक्षर हैं. उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. शपथ पत्र के अनुसार, उनकी सालाना आमदनी 15.05 करोड़ रुपये हैं. उनकी पत्नी की आमदनी 38.29 लाख और एचयूएफ की आमदनी 3.16 लाख रुपये हैं. उन्होंने वित्तीय वर्ष 2023-24 में दाखिल किये गये आयकर रिटर्न में इसका उल्लेख किया है. उनके नाम पर कुल 130.80 करोड़ रुपये की चल व अचल संपत्ति है. वहीं, पत्नी के नाम पर कुल 6.11 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
BJP से बगावत कर चुनाव मैदान में उतरे हैं निरंजन
निरंजन राय बीजेपी से बगावत कर चुनाव मैदान में हैं. वह प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के खिलाफ राजधनवार से लड़ने उतरे हैं. उन्हें मनाने के लिए प्रदेश बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय जुटे हुए हैं. डॉ रवींद्र राय का निरंजन राय के साथ नजदीकी संबंध रहा है. प्रयास किया जा रहा है कि इनका नामांकन वापस करा लिया जाये. इससे पहले बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे भी निरंजन राय के घर गये थे और उन्हें मनाने का प्रयास किया था. इसके बावजूद उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।