Jharkhand Election Result 2024: पीएम मोदी ने सीएम हेमंत को दी बधाई, झारखंड के लिए कही ये बात
Jharkhand Election Result 2024 : झारखंड में इंडिया गठबंधन की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम हेमंत सोरेन को बधाई दी है.
By Kunal Kishore | November 23, 2024 6:18 PM
Jharkhand Election Result 2024: झारखंड विधानसभा में इंडिया गठबंधन की प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हेमंत सोरेन को बधाई दी है. सोशल मीडिया एक्स में उन्होंने लिखा कि मैं झामुमो नेतृत्व वाले गठबंधन को उनके विधानसभा चुनाव में प्रदर्शन के लिए बधाई देता हूं.
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा धन्यवाद
विधानसभा में इंडिया गठबंधन की जीत के बाद हेमंत सोरेन मीडिया के सामने आए और उन्होंने लोगों का धन्यवाद किया. सीएम ने जनता के प्रति आभार जताया. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन के साथ उनकी पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद थी. सीएम हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी के बधाई संदेश पर कहा कि मैं उनका शुक्रिया करता हूं.
I thank the people of Jharkhand for their support towards us. We will always be at the forefront of raising people’s issues and working for the state.
I also congratulate the JMM-led alliance for their performance in the state. @HemantSorenJMM
पीएम मोदी ने अपने संदेश में झारखंड के लोगों का चुनाव में समर्थन देने के लिए धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि हम हमेशा से झारखंड के लोगों के साथ हैं और उनके मुद्दों को उठाते रहेंगे.
81 विधानसभा सीटों वाली झारखंड में जेएमएम ने 34 सीटों पर या तो जीत दर्ज की है या तो रुझानों में आगे है. कांग्रेस के खाते में कुल 16 सीटें गई है. वहीं बीजेपी सिर्फ 21 सीटों पर जीत दर्ज कर पाई है या आगे है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।