झारखंड चुनाव में भाजपा-आजसू के वोट शेयर घटे, जानें, झामुमो और कांग्रेस के वोट में कितनी वृद्धि हुई
Jharkhand Election Result Explained: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी और आजसू के वोट शेयर में कमी आई है. झामुमो का वोट शेयर बढ़ा या घटा, जानें.
By Mithilesh Jha | November 25, 2024 8:43 AM
Jharkhand Election Result Explained: एनडीए के घटक दलों भाजपा और आजसू के लिए 2024 का विधानसभा चुनाव निराशाजक रहा. एनडीए को न केवल राज्य गठन के बाद सबसे कम सीटों से संतोष करना पड़ा, बल्कि कुल वोट में दोनों दलों का हिस्सा भी घट गया. दोनों ही दलों का वोट शेयर 2019 के विधानसभा चुनाव की तुलना में कम हो गया है. 2019 में भाजपा का वोट शेयर 33.37 प्रतिशत और आजसू का 8.1 प्रतिशत था.
इंडिया गठबंधन के घटक दलों का वोट शेयर बढ़ा
इस बार दोनों दलों का वोट शेयर क्रमश: 33.18 प्रतिशत व 3.54 प्रतिशत रहा. दूसरी तरफ, इस बार विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के घटक दलों झामुमो और कांग्रेस के साथ राजद का भी वोट शेयर भी बढ़ा है. झामुमो ने अब तक हुए सभी चुनावों से ज्यादा वोट शेयर हासिल किया है. कुल वोट में झामुमो का शेयर 23.44 प्रतिशत है. वहीं, कांग्रेस का वोट शेयर 15.56% व राजद का 3.44% रहा. इंडिया गठबंधन के तीनों दलों का वोट शेयर गत चुनाव की तुलना में बढ़ा है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।