राज्यसभा चुनाव के नामांकन पत्र में शिबू ने बताया कितनी है संपत्ति

. झारखंड मुक्ति मोरचा के 10 विधायक शिबू सोरेन के प्रस्तावक बने हैं. 10 महीने में शिबू सोरेन की संपत्ति में

By PankajKumar Pathak | March 11, 2020 6:15 PM
an image

रांची : राज्यसभा की दो सीटों में से एक सीट के लिए बुधवार को 73 साल के शिबू सोरेन ने नामांकन कर दिया. अपना नामांकन पत्र शिबू सोरेन ने एक सेट में दाखिल किया है. झारखंड मुक्ति मोरचा के 10 विधायक शिबू सोरेन के प्रस्तावक बने हैं. 10 महीने में शिबू सोरेन की संपत्ति में लगभग 24 लाख रुपए का इजाफा हुआ है.

शिबू सोरेन नामांकन पत्र में अपनी कुल संपत्ति 7.50 करोड़ लिखी है. पिछले लोकसभा चुनाव में दिये गये अपने शपथ पत्र में उन्होंने बताया था कि पिछले पांच साल में उनकी संपत्ति डेढ़ गुना बढ़ी पर कर योग्य आय घटी थी. 2014 अचल संपत्ति की कीमत 1.60 करोड़ थी. 2019 में इसकी कीमत 5.45 लाख रुपए गिरकर 1,54,55,000 रह गई थी.

10 महीने में मामूली रूप से इजाफा हुआ है. राज्यसभा के लिए भरे गए नामांकन के दौरान दिए गए शपथ पत्र में शिबू सोरेन ने अपनी कुल चल संपत्ति 2,29,76,862 रुपए बतायी है. चुनाव प्रक्रिया छह मार्च से शुरू गई है। 26 मार्च को बैलेट पेपर के जरिए मतदान होगा। इसी दिन शाम को 5 बजे नतीजों का ऐलान कर दिया जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version