झारखंड में 3 बजे तक 61.47 फीसदी वोट, जानें कहां हुई बंपर वोटिंग, कितने ईवीएम बदले, देखें Video

Jharkhand Election Voting: झारखंड में दूसरे चरण की वोटिंग जारी है. 3 बजे तक 61.47 फीसदी वोटिंग हुई है. पढ़ें किस जगह हुई सबसे अधिक वोटिंग, कहां के लोग फिसड्डी.

By Mithilesh Jha | November 20, 2024 4:10 PM
an image

Jharkhand Election 2nd Phase Voting: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 3 बजे तक 61.47 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया है. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा ने प्रेस ब्रीफिंग में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संताल परगना के महेशपुर और नाला में 3 बजे तक सबसे अधिक मतदान हुआ है. महेशपुर में 74 फीसदी वोटिंग हुई है. नाला में 72.34 फीसदी लोगों ने अपने वोट डाल लिए हैं. रांची जिले की सिल्ली विधानसभा सीट के सिल्ली में 71.26 फीसदी लोगों ने मतदान किया है. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सबसे कम मतदान करने वाले विधानसभा क्षेत्रों में धनबाद, बोकारो और झरिया शामिल हैं. धनबाद में 45.14 फीसदी लोगों ने वोट किया है, जबकि बोकारो में 46.43 प्रतिशत और झरिया में 48.4 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है. नेहा अरोड़ा ने ईवीएम मशीनों को बदले जाने की भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मॉक पोल के दौरान 71 बैलट यूनिट बदले गए. 116 कंट्रोल यूनिट और 191 वीवीपैट भी बदले गए. आम लोगों की वोटिंग के दौरान 46 बैलट यूनिट, 32 कंट्रोल यूनिट और 135 वीवीपैट को रिप्लेस किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version