बीजेपी ने हेमंत सोरेन को दे दिया वाकओवर! बरहेट से क्यों नहीं की उम्मीदवार की घोषणा?

Jharkhand Elections: भाजपा ने विधानसभा चुनाव 2024 के लिए शनिवार की शाम को अपने 66 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. बरहेट से किसी को टिकट नहीं दिया है.

By Mithilesh Jha | October 19, 2024 9:06 PM
an image

Jharkhand Elections 2024|Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को वाकओवर दे दिया! पार्टी ने बरहेट विधानसभा सीट से उम्मीवार की घोषणा क्यों नहीं की! भाजपा की उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने के बाद ऐसी चर्चा तेज है.

BJP ने जारी की 66 उम्मीदवारों की लिस्ट

भाजपा ने विधानसभा चुनाव 2024 के लिए शनिवार की शाम को अपने 66 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. इस सूची में 12 महिलाएं हैं. 2 मुख्यमंत्री हैं. 2 मुख्यमंत्री की पत्नी चुनाव लड़ रहीं हैं. एक मुख्यमंत्री की बहू को भाजपा ने चुनाव के मैदान में उतारा है. पार्टी इस बार के चुनाव में 68 सीट पर चुनाव लड़ने जा रही है.

बरहेट विधानसभा सीट पर नहीं दिया उम्मीदवार

इसमें से 66 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई. लेकिन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सीट बरहेट से भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. हेमंत सोरेन पिछली बार 2 विधानसभा सीटों बरहेट और दुमका से चुनाव लड़ा था और दोनों ही सीट पर जीत दर्ज की थी. बाद में हेमंत सोरेन ने दुमका सीट से इस्तीफा दे दिया था.

दुमका में पराजित हुईं थीं डॉ लोइस मरांडी

हेमंत सोरेन के इस्तीफा देने के बाद अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित दुमका विधानसभा सीट पर उनके छोटे भाई बसंत सोरेन चुनाव लड़े. हेमंत सोरेन ने रघुवर दास की सरकार में मंत्री रहीं डॉ लोइस मरांडी को पराजित किया था. उपचुनाव में बसंत सोरेन के खिलाफ भी भाजपा ने डॉ लोइस मरांडी को ही मैदान में उतारा. एक बार फिर उनको हार का सामना करना पड़ा.

बरहेट है झामुमो का अभेद्य किला

अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित संताल परगना की बरहेट विधानसभा सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा की परंपरागत सीटों में एक है. करीब 4 दशक से इस विधानसभा सीट पर झामुमो अजेय है. इसे झामुमो का अभेद्य किला माना जाता है. बरहेट विधानसभा सीट पर दूसरे चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा. सवाल है कि बीजेपी ने हेमंत सोरेन को वाकओवर दे दिया है या वहां से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार की घोषणा का इंतजार है.

Also Read : BJP के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होते ही फूटा बड़ा बम, मेनका सरदार ने दिया इस्तीफा

Also Read : अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा को पोटका से टिकट, झारखंड के पूर्व सीएम ने बीजेपी को कहा- आभार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version