खुशखबरी: 17 सालों के बाद होगी झारखंड पात्रता परीक्षा, नहीं रहेगी उम्र की कोई सीमा, न होगी निगेटिव मार्किंग

JET Exam : राज्य के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की कमी दूर करने और पीएचडी में प्रवेश के लिए आयोग द्वारा लगभग 17 सालों के बाद जेट का आयोजन होगा. खास बात है कि इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यार्थी की उम्र सीमा का निर्धारण नहीं होगा.

By Dipali Kumari | May 13, 2025 12:29 PM
an image

JET Exam : झारखंड में जल्द ही जेपीएससी (झारखंड लोक सेवा आयोग) द्वारा झारखंड पात्रता परीक्षा (जेट) का आयोजन किया जायेगा. राज्य के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की कमी दूर करने और पीएचडी में प्रवेश के लिए आयोग द्वारा लगभग 17 सालों के बाद जेट का आयोजन होगा. कुल 43 विषयों के लिए आयोग द्वारा विज्ञापन जारी किया जायेगा. खास बात है कि इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यार्थी की उम्र सीमा का निर्धारण नहीं होगा.

नहीं होगी निगेटिव मार्किंग

आयोग द्वारा विज्ञापन जारी होने के बाद आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी. रांची के विभिन्न केंद्रों पर जेट की परीक्षा आयोजित होगी. हालांकि अभ्यार्थियों की संख्या बढ़ने पर जमशेदपुर और बोकारो में भी केंद्र बनाये जा सकते है. जेट परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जायेगी. मल्टीपल च्वाइस के प्रथम पत्र में 50 प्रश्न होंगे, जो 100 अंकों का होगा, जबकि द्वितीय पत्र में 100 प्रश्न होंगे, जो 200 अंकों का होगा. किसी भी प्रश्न पर कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. परीक्षा की अवधि 3 घंटे की होगी, जिसमें कोई ब्रेक शमील नहीं होगा.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

केवल 6 प्रतिशत रिजल्ट होगा जारी

इस परीक्षा में सबसे महत्वपूर्ण रहेगा कि कुल शामिल अभ्यर्थियों का 6 प्रतिशत रिजल्ट ही जारी किया जायेगा. इसमें 40 प्रतिशत अनारक्षित और 60 प्रतिशत आरक्षित कोटा के रहने की संभावना है. क्वालिफाइंग मार्क्स अनारक्षित और इडब्ल्यूएस के लिए 40 प्रतिशत होंगे, जबकि एसटी/एससी व बीसी के लिए 35 प्रतिशत होंगे.

कुल 2404 पदों पर होगी असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति

उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग और विभिन्न विश्वविद्यालय द्वारा भेजी गयी अधियाचना के तहत कुल 2404 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की जानी है. इनमें कुल 60 विषयों में 2154 पद रेगुलर हैं. जबकि 250 पद बैकलॉग के हैं. आयोग द्वारा विवि में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति प्रक्रिया में राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट), पीएचडी की तरह ही झारखंड पात्रता परीक्षा (जेट) को प्राथमिकता मिलेगी. इसके लिए अंक निर्धारित किये जायेंगे. इतना ही नहीं राज्य सरकार ने जेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को पीएचडी में नामांकन लेने पर प्रोत्साहन राशि भी देने का निर्णय लिया है. इसके तहत सरकार वैसे अभ्यर्थियों को 22,500 रुपये प्रतिमाह राशि प्रदान करेगी.

वर्ष 2008 में हुई थी जेट परीक्षा

आयोग ने 7 मार्च 2024 को एक सूचना जारी कर कहा था कि जेट का आयोजन मई/जून 2024 में संभावित है. शीघ्र ही विज्ञापन जारी होगा, लेकिन एक साल तक मामला लंबित रख दिया गया. झारखंड गठन के बाद पहली बार जेट का आयोजन वर्ष 2008 में हुआ, जिसकी सीबीआइ से जांच चल रही है.

इसे भी पढ़ें

30 साल बाद भी पहचान को तरसती नागपुरी फिल्म इंडस्ट्री, फिल्मकारों ने की ये मांग

रिम्स में शुरू हुई दो बड़ी जांच, फिलहाल मुफ्त, कुछ दिनों बाद देने होंगे 1500 रुपए

काले शीशे वाले वाहनों की अब खैर नहीं, BMW कार से निकाला गया ब्लैक फिल्म, 10 वाहनों पर लगा जुर्माना

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version