झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास बोले- मैं सीएम हूं और सीएम ही रहूंगा, धर्मांतरण के खिलाफ करेंगे आंदोलन

Raghubar Das News: सक्रिय राजनीति में वापसी से पहले झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि मैं सीएम हूं और हमेशा सीएम रहूंगा.

By Mithilesh Jha | January 9, 2025 3:24 PM
an image

Raghubar Das News: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि वह सीएम हैं और हमेशा सीएम रहेंगे. जी हां. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और ओडिशा के राज्यपाल के पद से हाल ही में इस्तीफा देने वाले रघुवर दास ने यह बीत कही है. उन्होंने कहा है कि वह शुक्रवार (10 जनवरी 2025) को एक बार फिर से सक्रिय राजनीति में वापसी करने जा रहे हैं. भाजपा के आम कार्यकर्ता के रूप में वह संगठन में पदार्पण करने जा रहे हैं. रांची में पत्रकारों से बातचीत में रघुवर दास ने कहा कि वह सीएम हैं और हमेशा सीएम रहेंगे. उन्होंने सीएम का फुल फॉर्म भी बताया. कहा- सीएम यानी कॉमन मैन. एक ऐसा व्यक्ति, जिससे कोई भी कभी भी मिल सकता है.

10 जनवरी को भाजपा की सदस्यता लेंगे रघुवर दास

रघुवर दास ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उन्हें अब तक जो भी जिम्मेदारी सौंपी है, उसका पूरी निष्ठा से उन्होंने निर्वहन किया है. आगे भी वह ऐसा ही करते रहेंगे 10 जनवरी को वह पार्टी की फिर से सदस्यता लेने जा रहे हैं. पार्टी उन्हें जो भी काम सौंपेगी, वह करेंगे. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह पार्टी में साधारण कार्यकर्ता के रूप में काम करेंगे. अगर कोई जिम्मेदारी मिली, तो उसे भी निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में स्वीकार करेंगे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रघुवर दास बोले- सीएम मतलब कॉमन मैन

रघुवर दास ने कहा कि वह बार-बार कह चुके हैं कि वह सीएम हैं और रहेंगे. सीएम यानी कॉमन मैन. एक बार फिर से सक्रिय राजनीति में वापसी के बारे में पूछे जाने पर कहा कि उन्होंने कभी खुद को किसी एक छोर से नहीं बांधा. झारखंड के मुख्यमंत्री और ओडिशा के राज्यपाल रहे. हमेशा यही सोचा कि कैसे आम लोगों की मदद करें. ओडिशा के राज्यपाल के रूप में 14 माह के कार्यकाल में राजभवन के दरवाजे हमेशा आम लोगों के लिए खोलकर रखा.

रघुवर दास से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

धर्मांतरण के खिलाफ आंदोलन का रघुवर दास ने किया ऐलान

रघुवर दास ने सक्रिय राजनीति में आने से पहले ही ऐलान कर दिया है कि वह झारखंड में धर्मांतरण के खिलाफ आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड में बड़े पैमाने पर धर्मांतरण हो रहा है. इसे रोकने वाला कोई नहीं है. धर्मांतरण के जरिए आदिवासी समाज को समाप्त करने की साजिश हो रही है. वह ऐसा नहीं होने देंगे. गांव-गांव में जाकर धर्मांतरण को रोकने के लिए आंदोलन खड़ा करेंगे. लोगों से पूछेंगे कि आखिर इसके पीछे है कौन? क्यों आदिवासियों और मूलवासियों की अस्मिता को योजनाबद्ध तरीके से मिटाने की साजिश हो रही है. रघुवर दास जब झारखंड के मुख्यमंत्री थे, तो उन्होंने धर्मांतरण के खिलाफ कड़ा बिल झारखंड विधानसभा में पेश किया था.

इसे भी पढ़ें

Budget Session 2025: झारखंड में 20 दिन के बजट सत्र में 9 दिन छुट्टी, जानें किस दिन पेश होगा बजट

झारखंड के खरखरी जंगल में हिंसक झड़प, दर्जनों राउंड फायरिंग में एक जख्मी, दर्जनों मोटरसाइकिल को फूंका

9 जनवरी 2025 को आपके यहां कितने में मिल रहा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें कीमत

बाबाधाम में ऑनलाइन पूजा के नाम पर 9117 लोगों से 4.64 करोड़ की ठगी, ऐसे हुआ खुलासा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version