रांची. झारखंड फिल्म एंड थिएटर अकादमी (जेएफटीए) ने रविवार को रांची पुलिस के लिए विशेष नाट्य का मंचन करेगा. जेएफटीए के कडरू स्थित थिएटर में शाम छह बजे से नाटक गिरगिट का मंचन किया जायेगा. जेएफटीए के राजीव सिन्हा ने बताया कि यह नाटक विशेष रूप से पुलिस महकमा को समर्पित है. नाटक के कलाकारों में अपराजिता रॉय, अलका भगत, श्रुति जायसवाल, अब्दुल तौफीक, अमित कुमार राज, सौरभ मंडल, सोमकांत, मनीष राव, नितिश कुमार गुप्ता, चिराग केसरी, आनंद वशिष्ठ, सूरज पार्या, शोभित अमन शामिल होंगे.
संबंधित खबर
और खबरें