‘जनजातीय गौरव दिवस’ पर भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 15 नवंबर की सुबह झारखंड आ चुकीं हैं. वायु सेना के विशेष विमान से राष्ट्रपति सुबह 8:50 बजे रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पहुंचीं.
यहां राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने उनकी अगवानी किया. और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. जिसके बाद वो हेलिकॉप्टर से भगवान बिरसा की जन्मस्थली खूंटी के उलिहातू गांव के लिए उड़ान भरी.
आपको बता दें कि राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा-व्यवस्था की पूरी तैयारी है. सीआरपीएफ, जैप, एसटीएफ, रैपिड एक्शन फोर्स के अलावा जिला बल की भी तैनाती की गयी है. भगवान बिरसा मुंडा के घर पर प्रोटोकॉल के तहत जो भी लोग मौजूद हैं जिला प्रशासन ने उनकी सूची तैयार कर ली थी.
जो भी लोग आए हैं वह कार्यक्रम स्थल के बाहर लगाये गये बैरिकेडिंग के बाहर ही हैं. तो वहीं राष्ट्रपति के स्वागत के लिए आये सांस्कृतिक दल भी पूरी तरह तैयार है.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह