Jharkhand Foundation Day: करीब 950 लोगों के चेहरे पर आयी खुशी, CM हेमंत ने सौंपा नियुक्ति पत्र,देखें Pics

झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर मंगलवार को राज्य के करीब 950 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. समन्वय समिति के अध्यक्ष शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत अन्य ने इन युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा. इस मौके पर सीएम श्री सोरेन ने कहा कि यह सरकार सभी के चेहरे पर खुशियां लाने की कोशिश कर रही है.

By Samir Ranjan | November 15, 2022 3:58 PM
feature

झारखंड आज 22 साल का हो गया है. मंगलवर (15 नवंबर, 2022) को राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित समारोह में राज्य के करीब 950 लोगों को नियुक्ति पत्र मिला. राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन एवं अन्य की उपस्थिति में झारखंड अभियंत्रण सेवा (Jharkhand Engineering Service) अंतर्गत नवनियुक्त 609 इंजीनियर्स, नगर विकास एवं आवास विभाग अंतर्गत 16 लेखा पदाधिकारी (Accounts Officer) एवं रिम्स (Rims) रांची अंतर्गत 320 नर्स के बीच नियुक्ति पत्र बांटे गये.

इस मौके पर उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार सबके चेहरे पर मुस्कान बिखरने की कोशिश में जुटी है. इसी का नतीजा है कि स्थापना दिवस के मौके पर नौ सौ से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र मिली है. कहा कि पिछले 20 साल में जो नहीं हुआ, वो इस सरकार में हो रहा है.

इस मौके पर लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. इसके तहत 22 लाख 85 हजार से अधिक लाभुक 2 हजार 6 करोड़ की परिसंपत्तियों का लाभ उठाएंगे. इस मौके पर ने 1876 करोड़ 222 योजनाओं का उद्घाटन और 5433 करोड़ की 147 योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास किया. इस अवसर पर सीएम ने कहा कि जब ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, तभी राज्य का विकास होगा. कहा कि झारखंड को आगे बढ़ाने एवं स्वाभिमान के साथ जीने का मार्ग प्रशस्त करने का प्रयास हमसब लोग मिलकर करें.

झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर सीएम हेमंत ने कहा कि एक माह के सरकार आपके द्वार अभियान में 54 लाख से अधिक आवेदन सरकार को प्राप्त हुए. इसका मतलब पूर्व में गांव कोई नहीं जाता था. 20 वर्ष में इसकी सुधि नहीं ली गई. दुर्भाग्य रहा इस राज्य का और आज इन आवेदनों में से 35 लाख आवेदन का निबटारा कर दिया गया है.

सीएम श्री सोरेन ने कहा कि इस राज्य को वर्षों भगवान भरोसे छोड़ दिया गया. आपको आश्वस्त करता हूं कि अब ऐसा नहीं होगा. आपका आशीर्वाद रहा, तो आने वाले समय में राज्य भगवान भरोसे नहीं, बल्कि अपने भरोसे और अपनी ताकत पर खड़ा होगा. इस राज्य में जो गरीबी है, उसको दूर करने का हमने संकल्प लिया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version