Jharkhand News: अंबा प्रसाद की गाड़ी का कांच टूटा, पूर्व विधायक ने लगाया बड़ा आरोप

Jharkhand News : अंबा प्रसाद की कार का शीशा टूटी इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर बड़कागांव के नवनिर्वाचित विधायक के समर्थकों पर आरोप लगाया.

By Kunal Kishore | November 24, 2024 2:22 PM
an image

Jharkhand News : झारखंड में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गए है. वहीं चुनाव खत्म होने के बाद बड़कागांव से पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने हिंसा का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि उनके आवास में नवनिर्वाचित विधायक रौशन चौधरी के समर्थकों ने उनकी गाड़ी पर हमला कर शीशा तोड़ा है.

अंबा प्रसाद ने बीजेपी विधायक रौशन चौधरी पर लगाया आरोप

अंबा प्रसाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स में लिखा कि अभी कल ही चुनाव के नतीजे आए हैं और आज नवनिर्वाचित विधायक के समर्थकों ने हमारी गाड़ी का शीशा तोड़कर अपनी दंबगई का प्रदर्शन किया. उन्होंने पूछा कि ऐसी कौन सी व्यक्तिगत दुश्मनी है आपको मुझसे. जनता ने आपको सेवा करने के लिए चुना है न कि डर और गुंडागर्दी फैलाने के लिए. उन्होंने प्रशासन ने मांग की कि उन्हें न्याय मिले.

बड़कागांव से हारी अंबा

बड़कागांव विधानसभा से कांग्रेस ने अंबा प्रसाद को प्रत्याशी बनाया था. उन्हें बीजेपी प्रत्याशी रौशन चौधरी ने 31,393 वोट से मात दी. अंबा को कुल 93075 वोट मिले. 2019 के विधानसभा में अंबा ने बड़कागांव से जीत दर्ज की थी और पहली बार विधायक बनी.

Also Read: Jharkhand Election Result 2024: झारखंड विधानसभा में इस बार दिखेंगे ये नए 19 चेहरे, इस पार्टी के सबसे अधिक विधायक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version