रांची : बैंक राज्य में कृषि क्षेत्र को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल करें, सरकार जनता के कल्याणकारी योजनाओं को उन तक पहुंचाने के लिए कृतसंकल्पित है. उक्त बातें वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कही. मंत्री डॉ उरांव प्रोजेक्ट भवन सभागार में राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति की त्रैमासिक बैठक में बोल रहे थे. 88वीं त्रैमासिक बैठक में ऋण योजनाओं की समीक्षा की गयी और बैंक अधिकारियों को सरकार की योजनाओं के लिए तैयार रहने को कहा गया. बताया गया कि इस बार 6.63 लाख किसानों का अधिकतम दो लाख रुपये तक का कर्ज माफ हो सकेगा. पहली योजना वाले 4.73 लाख और इस योजना के दौरान नये जोड़े गये 1.9 लाख किसान इसके पात्र होंगे. नये किसानों के केवाइसी की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. 2024-25 के दौरान अब किसानों का ऋण 50 हजार से दो लाख तक माफ किया जाना है.
संबंधित खबर
और खबरें