झारखंड में पहले विधानसभा क्षेत्रों में डिग्री कॉलेज खोलेगी सरकार, फिर प्रखंड पर होगा विचार

विधायक नीरा यादव ने कहा कि जीइआर का मतलब ग्रॉस एनरोलमेंट रेसियो है. पहले जो कॉलेज बन गये हैं, उसमें नामांकन शुरू किया जाये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2024 5:23 AM
feature

रांची : विधायक डॉ लंबोदर महतो के सवाल पर मंत्री ने कहा कि सरकार ने राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में डिग्री कॉलेज खोलने की योजना बनायी है. इसके बाद प्रखंडवार कॉलेज खोलने पर विचार किया जायेगा.
ज्ञात हो कि मंगलवार को सदन में आजसू विधायक डॉ लंबोदर महतो ने बोकारो के कसमार और पेटरवार प्रखंड में राजकीय डिग्री कॉलेज खोलने की मांग की थी. उन्होंने कहा कि आसपास में कोई डिग्री कॉलेज नहीं है. इस कारण छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा से वंचित हो रहे हैं. इस पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने सरकार की ओर से जवाब देने हुए कहा कि फिलहाल प्रखंड में कॉलेज खोलने का प्रस्ताव नहीं है.

इस पर बाद में विचार होगा. हम विधानसभावार डिग्री कॉलेज खोलेंगे. कसमार और पेटरवार के बगल में डिग्री कॉलेज है. इसकी जानकारी विधायक को दे दी गयी है. जीइआर के मानक के आधार पर कॉलेज खोले जाते हैं. इसका मतलब शायद ग्रॉस एजुकेशन रेट होगा. इस पर विधायक नीरा यादव ने कहा कि जीइआर का मतलब ग्रॉस एनरोलमेंट रेसियो है. पहले जो कॉलेज बन गये हैं, उसमें नामांकन शुरू किया जाये. इस पर स्पीकर ने चुटकी लेते हुए कहा कि आपने गूगल सर्च कर लिया है. इस पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि गूगल बाबा को धन्यवाद.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version