रांची : विधायक डॉ लंबोदर महतो के सवाल पर मंत्री ने कहा कि सरकार ने राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में डिग्री कॉलेज खोलने की योजना बनायी है. इसके बाद प्रखंडवार कॉलेज खोलने पर विचार किया जायेगा.
ज्ञात हो कि मंगलवार को सदन में आजसू विधायक डॉ लंबोदर महतो ने बोकारो के कसमार और पेटरवार प्रखंड में राजकीय डिग्री कॉलेज खोलने की मांग की थी. उन्होंने कहा कि आसपास में कोई डिग्री कॉलेज नहीं है. इस कारण छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा से वंचित हो रहे हैं. इस पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने सरकार की ओर से जवाब देने हुए कहा कि फिलहाल प्रखंड में कॉलेज खोलने का प्रस्ताव नहीं है.
संबंधित खबर
और खबरें