सहायक आचार्य परीक्षा: रिजल्ट पर लगी रोक के खिलाफ SC जाएगी झारखंड सरकार, सीएम हेमंत सोरेन ने लिया फैसला

सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा के रिजल्ट पर लगी रोक को हटाने के लिए झारखंड सरकार सुप्रीम कोर्ट का रूख करेगी. सीएम हेमंत सोरेन ने नियुक्ति प्रक्रियाओं को लेकर बैठक में फैसला लिया.

By Kunal Kishore | August 2, 2024 7:25 AM
an image

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सहायक आचार्य नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा सहित अन्य पदों के लिए चल रही नियुक्ति प्रक्रियाओं को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्री को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता सचिव ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने सहायक आचार्य प्रतियोगिता परीक्षा के सिर्फ रिजल्ट प्रकाशन पर रोक लगाई है. परीक्षा के आयोजन को लेकर कोई रोक नहीं है. उन्होंने कहा कि सहायक आचार्य प्रतियोगिता परीक्षा के रिजल्ट प्रकाशन पर लगी रोक हटाने के लिए सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर करेगी.

समय पर होगी प्रतियोगिता परीक्षाएं

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) के अध्यक्ष ने कहा कि विभिन्न पदों के लिए ली जाने वाली प्रतियोगिता परीक्षाएं पूर्व निर्धारित तिथियों के अनुसार होगी. उन्होंने कहा कि आयोग पूर्व में ही विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं के आयोजन की तिथियां घोषित कर चुका है. ऐसे में पूर्व -निर्धारित तारीखों के अनुरूप विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं के आयोजन से संबंधित तैयारियां पूरी की जा रही हैं.

Also Read : स्वास्थ्य विभाग का अजब खेल : पहले नियुक्त किया, फिर सात महीने बाद हिसाब कर सेवा से हटा दिया

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा समय पर परीक्षा लेने पर सरकार प्रतिबद्ध

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के अभ्यर्थियों के हितों का ध्यान रखेगी. उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि सभी प्रतियोगिता परीक्षाएं समय पर आयोजित हों और अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो. इस बैठक में मुख्य सचिव एल ख्यानगते, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष और स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव सहित अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version