हेमंत सोरेन-ईडी में तनातनी के बीच एक्शन में राज्यपाल, मुख्य सचिव, गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक राजभवन पहुंचे
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राज्य के मुख्य सचिव, गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक को राजभवन तलब किया है. राज्य के तीनों शीर्ष पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी राजभवन पहुंच गए हैं.
By Mithilesh Jha | January 30, 2024 11:58 AM
लैंड स्कैम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई के बीच झारखंड में गहमागहमी बढ़ गई है. एक ओर ईडी मुख्यमंत्री से पूछताछ करने के लिए तैयार है, तो दूसरी ओर केंद्रीय जांच एजेंसी की इस कार्रवाई के खिलाफ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) प्रदर्शन के लिए तैयार है. ईडी और सीएम हेमंत सोरेन में तनातनी के बीच राजधानी रांची में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. कम से कम तीन जगहों पर धारा-144 लगा दी गई है. धरना, प्रदर्शन, जुलूस और रैलियों पर पूरी तरह रोक लगाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. इस बीच राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राज्य के मुख्य सचिव, गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक को राजभवन तलब किया है. राज्य के तीनों शीर्ष पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी राजभवन पहुंच गए हैं.
दो दिन से कहां हैं हेमंत सोरेन, किसी को नहीं मालूम
बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन कथित तौर पर कल (29 जनवरी) से लापता हैं. हालांकि, झामुमो का कहना है कि मुख्यमंत्री लापता नहीं हैं. वह जहां कहीं भी हैं, सही-सलामत हैं. वहीं, कांग्रेस की एक विधायक ने कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार (30 जनवरी) को सबके सामने होंगे. मंगलवार को दिन में दो बजे सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक है, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल होंगे.
#WATCH | Jharkhand DGP and Home Secretary leave from Raj Bhawan in Ranchi
Jharkhand Governor CP Radhakrishnan summoned the Chief Secretary, DGP and Home Secretary over the prevailing situation in the state. pic.twitter.com/UiQVtjcSTl
सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने देश की राजधानी नई दिल्ली में हेमंत सोरेन के तीन ठिकानों पर छापेमारी की थी. हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित सरकारी आवास के अलावा ईडी की टीम झारखंड भवन और झामुमो सुप्रीमो दिशोम गुरु शिबू सोरेन के यहां भी पहुंची थी. हालांकि, हेमंत सोरेन कहीं नहीं मिले. इसके बाद देर रात तक ईडी की टीम उनके ठिकानों पर डटी रही. आखिरकार रात के करीब साढ़े दस बजे ईडी के अधिकारी उनके आवास से निकल गई. खबर है कि ईडी की टीम उनकी एचआर नंबर की बीएमडब्ल्यू कार और कुछ कागजात अपने साथ ले गई है.