झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार जल्द बनेंगे रांची के वोटर, विधानसभा चुनाव में कर सकेंगे मतदान
राज्यपाल संतोष गंगवार ने राजभवन में रांची का मतदाता बनने के लिए फॉर्म 8 भर दिया है. जल्द ही वह राज्य के मतदाता बन जाएंगे. इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त के.रवि भी मौजूद रहे.
By Kunal Kishore | August 8, 2024 5:45 PM
झारखंड के नव नियुक्त राज्यपाल संतोष गंगवार अब जल्द ही झारखंड में वोट डाल सकेंगे. दरअसल, गुरुवार को झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के.रवि कुमार की मौजूदगी में रांची विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार ने राज्यपाल संतोष गंगवार से फॉर्म 8 भरवाया. प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद महामहिम रांची विधानसभा क्षेत्र के वोटर हो जाएंगे और आगामी विधानसभा में अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे. बता दें, झारखंड में विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर में संभावित है.
मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए भरवाया गया फॉर्म 8
दरअसल, किसी भी मतदाता के नाम को स्थानांतरित करवाने के लिए उसे फॉर्म-8 भरना होता है. राज्यपाल संतोष गंगवार फिलहाल उत्तरप्रदेश के मतदाता हैं. लेकिन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद उनका नाम रांची की वोटर लिस्ट में जुड़ जाएगा. बता दें, संतोष गंगवार को हाल ही में झारखंड का राज्यपाल नियुक्त किया है. वहीं झारखंड के पूर्व राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाया गया है.
कौन हैं संतोष गंगवार
संतोष गंगवार बीजेपी की टिकट से उत्तरप्रदेश के बरेली से 8 बार के सांसद हैं. वह कई बार केंद्र में मंत्री भी रहें. लेकिन सिर्फ 2009 में उन्हें लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. संतोष गंगवार उत्तर प्रेदश में बीजेपी के बड़े चेहरे हैं.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।