अमित शाह से नयी दिल्ली में मिले झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, भेंट की राजभवन पत्रिका

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से आज नयी दिल्ली में झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने मुलाकात की. उन्होंने उन्हें राजभवन पत्रिका भेंट की.

By Guru Swarup Mishra | March 19, 2025 3:48 PM
an image

रांची: झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने आज नयी दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. उन्होंने झारखंड की विकास योजनाओं और विधि-व्यवस्था पर उनसे विस्तृत चर्चा की. राजभवन (रांची) द्वारा प्रकाशित ‘राजभवन पत्रिका’ की प्रति राज्यपाल ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री को भेंट की. यह पत्रिका 31 जुलाई 2024 से 31 जनवरी 2025 की अवधि में राजभवन की विभिन्न गतिविधियों, महत्वपूर्ण आयोजनों और पहलों का संकलन है. इसके प्रधान संपादक राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी हैं.

राजभवन पत्रिका में क्या है खास?


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भेंट की गयी राजभवन पत्रिका में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार द्वारा आम लोगों से संवाद, केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने और जनकल्याण को साकार करने से संबंधित गतिविधियों को विशेष रूप से शामिल किया गया है. उन्होंने विभिन्न विश्वविद्यालयों और विद्यालयों का भ्रमण कर शैक्षणिक गुणवत्ता और आधारभूत सुविधाओं का आकलन किया है तथा छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया. वे उच्च शिक्षा को अधिक प्रभावी एवं गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं. अन्य राज्यों से आने वाले आगंतुकों को झारखंड की विशिष्ट सांस्कृतिक विरासत से परिचित कराने और जनजातीय समाज के उत्थान एवं सशक्तीकरण के लिए विशेष पहल करने के लिए तत्पर रहते हैं. पत्रिका में इन सभी का जिक्र किया गया है. यह पत्रिका राज्यपाल की कार्यशैली और झारखंड के विकास की दिशा में उनकी प्रतिबद्धता दिखाती है.

जनसमस्याओं के प्रति हैं संवेदनशील


राजभवन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार न केवल जनसमस्याओं के प्रति संवेदनशील हैं, बल्कि उनके समाधान के लिए ठोस पहल करने के लिए हमेशा सक्रिय रहते हैं. उन्होंने राजभवन को आम जनमानस से जोड़ने के लिए कई सार्थक पहल की है. उनकी कार्यशैली में पारदर्शिता, संवाद और सहभागिता की स्पष्ट झलक मिलती है. वे राज्य के समग्र विकास के लिए विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों, शिक्षाविदों, सामाजिक संगठनों, प्रशासनिक अधिकारियों और उद्योग जगत के विशेषज्ञों से लगातार सुझाव लेते हैं, ताकि शासन को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Aurangzeb Tomb Nagpur : ओडिशा के मंदिरों पर थी औरंगजेब की नजर, आज उसके कब्र पर मचा बवाल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version