Ranchi News : झारखंड का मनरेगा के मेटेरियल मद में 747 करोड़ रुपये बकाया
झारखंड का मनरेगा के मेटेरियल मद में 747 करोड़ रुपये बकाया है. राज्य सरकार ने केंद्र से बकाया देने का आग्रह किया है.
By PRABHAT GOPAL JHA | April 28, 2025 4:17 AM
रांची. झारखंड का मनरेगा के मेटेरियल मद में 747 करोड़ रुपये बकाया है. राज्य सरकार ने केंद्र से बकाया देने का आग्रह किया है. राज्य की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कई बार केंद्र सरकार से मनरेगा मेटेरियल मद की राशि देने का आग्रह किया है. कई बार पत्र भी लिखा है. भारत सरकार के मंत्री शिवराज सिंह चौहान से निजी रूप से भी आग्रह किया है. श्री चौहान ने इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट राज्य सरकार से मांगी थी, जो भेज दी गयी है. लेकिन इसके बाद भी राशि नहीं मिली है. इधर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी पत्र लिखकर भारत सरकार से मनरेगा के मेटेरियल मद की राशि देने का आग्रह किया है.
एक साल से नहीं मिली राशि
मनरेगा के मेटेरियल मद की राशि राज्य सरकार को एक साल से नहीं मिली है. अंतिम बार 15 मई 2024 को केंद्र सरकार ने करीब 280 करोड़ रुपये दिये थे. यह राशि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए जारी की गयी थी. राज्य सरकार का वित्तीय वर्ष 2023-24 के मेटेरियल मद का पैसा भी बकाया है. इस मद में कुल 19669 करोड़ रुपये बकाया होने का अनुमान है. इसमें 25 फीसदी राज्य सरकार का शेयर होता है. मेटेरियल मद में करीब 75 फीसदी राशि केंद्र सरकार देती है. छह फीसदी राशि प्रशासनिक मद में दी जाती है.
केंद्र ने केवल एक स्टॉलमेंट दिया
पिछले वित्तीय वर्ष में केंद्र ने झारखंड को मनरेगा मेटेरियल मद में मात्र एक स्टॉलमेंट ही दिया था. इस कारण राज्य में मनरेगा का काम प्रभावित हो रहा है. वेंडर सामग्री आपूर्ति करने से कतरा रहे हैं. कई जिलों में तो वेंडरों ने सामग्री आपूर्ति करने से मना कर दिया है. इससे बिरसा हरियाली योजना और पशु शेड आदि योजनाओं पर असर पड़ा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।