Jharkhand Heavy Rain: आफत बनकर बरसा मानसून, 23 दिनों में इस जिले में चार गुनी बारिश से तबाही, क्या है आपके जिले का हाल?
Jharkhand Heavy Rain: झारखंड में धमाकेदार एंट्री के साथ मानसून आफत बनकर बरसा. रांची में इस कदर जबरदस्त बारिश हुई कि लोग त्राहि-त्राहि करने लगे. उफान पर नदियां, सड़कों पर जलजमाव और घरों में पानी घुसने से लोग त्राहिमाम करने लगे. महज 23 दिनों में ही रांची में चार गुनी बारिश से तबाही मच गयी. सर्वाधिक बारिश यहां दर्ज की गयी.
By Guru Swarup Mishra | June 24, 2025 7:34 PM
Jharkhand Heavy Rain: रांची-झारखंड में इस साल (2025) मानसून ने धमाकेदार एंट्री की है. 17 जून को राज्य में दस्तक देने के साथ ही भारी बारिश से तबाही मच गयी. लगातार मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. नदियां जहां उफान पर हैं, वहीं सड़कें जलमग्न हो गयीं. घरों में पानी घुसने लगे. घर से बाहर निकलना मुश्किल होने लगा. इस बीच वज्रपात ने भी कहर बरपाया. झारखंड की राजधानी रांची में इस बार जबरदस्त बारिश हुई. 23 दिनों में ही चार गुनी बारिश हो गयी. राज्य में यहां सर्वाधिक बारिश रिकॉर्ड की गयी है.
रांची में सर्वाधिक और गढ़वा में सबसे कम बारिश
रांची में एक से 23 जून 2025 तक सर्वाधिक 459 मिली मीटर बारिश हुई है. लातेहार में 388.2 मिमी बारिश हुई है. सरायकेला-खरसावां में 382.2 मिमी बारिश हुई है, वहीं सिमडेगा में 326.5 मिमी बारिश दर्ज की गयी है. राज्य में सबसे कम बारिश गढ़वा में 97.4 मिमी हुई है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।