Jharkhand Heavy Rain Alert: रांची-झारखंड में आज मंगलवार से 20 जून तक भारी बारिश होगी. 18 और 19 जून को भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है. इस दौरान आंधी-तूफान और गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है. 40-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. मौसम के बदले हुए मिजाज से लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिलेगी और वे सुकून महसूस करेंगे. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. लोगों से सतर्क रहने की अपील की गयी है.
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि आज मंगलवार को लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, रामगढ़, रांची, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां जिले में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है. झारखंड के दक्षिण एवं मध्य भागों के कुछ जिलों में कहीं-कहीं पर आज भारी बारिश हो सकती है. राज्य के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं पर गरज और तेज हवाओं के झोंके के साथ वज्रपात भी हो सकता है. 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. 20 जून को पलामू, गढ़वा, लातेहार और चतरा जिले में भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है.
बहुत भारी बारिश और वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट
आईएमडी की मानें तो 18 जून को कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह और बोकारो जिले में कहीं-कहीं पर बहुत भारी बारिश हो सकती है. झारखंड के उत्तरी मध्य एवं निकटवर्ती उत्तर पूर्वी भागों के कुछ जिलों में 18 जून को भारी से बहुत भारी बारिश होगी. उत्तरी भागों में कहीं-कहीं पर तेज हवाएं चलेंगी. 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. उत्तर पश्चिमी एवं उत्तर पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अनुमान है. राज्य के दक्षिण एवं मध्य भागों में तेज हवाओं के झोंके चल सकते हैं. मेघ गर्जन और वज्रपात की आशंका है. येलो अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: Jharkhand High Court: झारखंड में इस तारीख से पहले हो सकती है सूचना आयुक्तों की नियुक्ति, PIL पर सुनवाई स्थगित
बहुत भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी
19 जून को कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह, बोकारो और रामगढ़ जिले में कहीं-कहीं पर बहुत भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. झारखंड के उत्तरी मध्य एवं निकटवर्ती उत्तर पूर्वी भागों के कुछ जिलों में 19 जून को बहुत भारी बारिश हो सकती है. ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर पूर्वी भागों के कुछ जिलों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है. तेज हवाओं के झोंके के साथ वज्रपात की भी आशंका है. येलो अलर्ट जारी किया गया है.
20 जून को भी भारी बारिश का येलो अलर्ट
राज्य के उत्तर पश्चिमी भाग के कुछ जिलों में कहीं-कहीं पर 20 जून को भारी बारिश हो सकती है. गरज के साथ 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी. वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. 21 जून को भी गरज के साथ बारिश और वज्रपात का पूर्वानुमान है.
ये भी पढ़ें: झारखंड DGP अनुराग गुप्ता के सर्विस एक्सटेंशन पर हाईकोर्ट ने इन्हें दिया एक और मौका, बाबूलाल मरांडी ने की है ये मांग
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह