हड़ताल से लौटने के बाद उत्साह में एचईसी के कर्मचारी होली के दिन भी लगे रहे काम पर

एचईसी में हड़ताल खत्म होने के बाद कर्मचारी दोगुणे उत्साह में काम कर रहे है. होली के दिन भी कंपनी के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कर्मचारियों ने आकर काम किया.

By PankajKumar Pathak | March 11, 2020 4:59 PM
an image

रांची : एचईसी में हड़ताल खत्म होने के बाद कर्मचारी दोगुणे उत्साह में काम कर रहे है. होली के दिन भी कंपनी के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कर्मचारियों ने आकर काम किया. रविवार के दिन भी कर्मचारी काम पर लगे थे.

कर्मचारियों को दो महीने का एडवांस और फेस्टिवल बोनस भी दिया गया है. पे रिवीजन की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन पर प्रबंधन ने कर्मचारियों को भरोसा दिया है कि इस पर फैसला होगा.

कंपनी के प्रभारी सीएमडी नलिन सिंघल ने भरोसा दिया है कि कर्मचारियों की मांग पर प्रबंधन पूरा ध्यान देगा. कर्मचारियों ने यह हड़ताल पे रिवीजन की मांग को लेकर किया था. सीएमडी ने मजदूरों को समझाते हुए कहा था कंपनी की हालत किसी से छुपी हुई नहीं है.

कंपनी अभी सभी कर्मचारियों को पे रिवीजन देने की हालत में नहीं है. हड़ताल 26 फरवरी 2020 से दिनांक 2 मार्च 2020 तक चली थी. 3 मार्च से कर्मचारी काम पर लौटे हैं और 31 मार्च 2020 तक एचईसी के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version