झारखंड हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस बने जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद, नए मुख्य न्यायाधीश 23 जुलाई को लेंगे शपथ
Jharkhand High Court: जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद को झारखंड हाईकोर्ट का एक्टिंग चीफ जस्टिस बनाया गया है. केंद्रीय विधि व न्याय मंत्रालय के संयुक्त सचिव जगनाथ श्रीनिवासन के हस्ताक्षर से अधिसूचना जारी की गयी है. झारखंड हाईकोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान 22 जुलाई को रांची आएंगे. 23 जुलाई की सुबह 10 बजे वे शपथ लेंगे.
By Guru Swarup Mishra | July 18, 2025 9:11 PM
Jharkhand High Court: रांची, राणा प्रताप-झारखंड हाईकोर्ट के सीनियर जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद झारखंड हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस बनाए गए हैं. इस संबंध में केंद्रीय विधि व न्याय मंत्रालय के संयुक्त सचिव जगनाथ श्रीनिवासन के हस्ताक्षर से अधिसूचना जारी की गयी है. वर्तमान चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव के त्रिपुरा हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस के रूप में स्थानांतरण के बाद तथा नवनियुक्त चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान की शपथ लेने तक जस्टिस प्रसाद चीफ जस्टिस के दायित्व का निर्वहन करेंगे. नवनियुक्त चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान 23 जुलाई की सुबह 10 बजे शपथ लेंगे. वह 22 जुलाई को रांची आएंगे.
तरलोक सिंह चौहान नियुक्त किए गए हैं नए चीफ जस्टिस
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के जज जस्टिस तरलोक सिंह चौहान को झारखंड हाईकोर्ट का नया चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है. झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव को त्रिपुरा का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है. पिछले दिनों राष्ट्रपति ने नियुक्ति वारंट जारी किया था.
झारखंड हाईकोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस जस्टिस तरलोक सिंह चौहान ने शिमला से स्कूली शिक्षा प्राप्त की है. पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से कानून की पढ़ाई की है. उन्होंने 1989 में हिमाचल प्रदेश बार काउंसिल में एडवोकेट के तौर पर दाखिला लिया था. वर्ष 2014 में उन्हें हाईकोर्ट के अतिरिक्त जज के तौर पर पदोन्नत किया गया था. उसी साल उन्हें स्थायी न्यायाधीश नियुक्त किया गया था.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।