झारखंड हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन ने लिया बड़ा फैसला, इन तीन जजों की अदालती कार्यवाही से बनायी दूरी

Jharkhand High Court : झारखंड हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन अधिवक्ताओं ने कोर्ट के तीन जजों की कार्यवाही से दूरी बनाने का फैसला लिया. इन सभी ने बाहरी व्यक्तियों को न्यायाधीश नियुक्त करने का विरोध किया है.

By Sameer Oraon | March 6, 2025 8:22 AM
feature

रांची : एडवोकेट एसोसिएशन, झारखंड हाईकोर्ट की बुधवार को आमसभा हुई. इसमें बाहरी व्यक्तियों को हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने का विरोध किया गया. झारखंड के अधिवक्ताओं के नाम हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में भेजने की कॉलेजियम से मांग की गयी. एसोसिएशन के सदस्य कॉलेजियम के वर्तमान रुख से व्यथित हैं. आमसभा में सैद्धांतिक रूप से निर्णय लिया गया कि छह मार्च से झारखंड हाईकोर्ट के कोर्ट नंबर-एक (चीफ जस्टिस), तीन (जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद) और कोर्ट नंबर चार (जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय) की अदालती कार्यवाही में भाग लेने से परहेज किया जाये. एडवोकेट एसोसिएशन ने प्रस्ताव पास कर कहा गया कि लिये गये निर्णय का विरोध करनेवाले अधिवक्ताओं की एसोसिएशन की सदस्यता समाप्त कर दी जायेगी.

एसोसिएशन प्रतिनिधिमंडल का गठन करेंगे

आमसभा में तय किया गया कि इन सब मामलों पर बात करने के लिए एसोसिएशन प्रतिनिधिमंडल का गठन करेगा, जो दिल्ली जाकर बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष से सहायता प्राप्त कर केंद्रीय कानून मंत्री, भारत के मुख्य न्यायाधीश, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के सदस्यों से मिल कर न्यायिक नियुक्तियों के संबंध में एसोसिएशन की गंभीर चिंताओं को रखेगा. साथ ही मामले में हस्तक्षेप की मांग करेगा.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Women’s Day 2025 : संपत्ति पर आदिवासी महिलाओं के अधिकार, क्या कहता है देश का कानून और कस्टमरी लाॅ

10 मार्च को बैठक बुलाने का निर्णय

10 मार्च को सुबह 10:15 बजे हाईकोर्ट के एस्केलेटर के पास फिर बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया, जिसमें आगे की रणनीति तैयार की जायेगी. आम सभा द्वारा सर्वसम्मति से पारित किये गये प्रस्ताव पर लगभग 400 सदस्यों ने अपना हस्ताक्षर किया. अभियान चला कर हस्ताक्षर कराया गया.

झारखंड की खबरें यहां पढ़ें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version