Jharkhand Crime News: झारखंड में अपराधियों के मनोबल बढ़ता जा रहा है. राजधानी रांची में इस बार बेखौफ अपराधियों ने हाईकोर्ट के अधिवक्ता रविशंकर मिश्रा पर फायरिंग कर दी. अपराधियों का साहस इतना बढ़ा हुआ है कि उन्होंने अधिवक्ता को दौड़ाकर गोली मारी. घटना सुखदेव नगर थाना क्षेत्र की है, जहां रविवार (11 फरवरी) की देर रात राजाहाता मुहल्ला में अधिवक्ता को गोली मारी गई. घटना में उन्हें एक गोली लगी है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. बता दें कि अधिवक्ता रविशंकर मिश्रा रातू रोड मेट्रो गली के रहने वाले हैं.
संबंधित खबर
और खबरें