परिवार संग रांची पहुंचे जस्टिस तरलोक सिंह चौहान
जस्टिस तरलोक सिंह चौहान कल मंगलवार को को रांची पहुंचे. उनके साथ माता-पिता, पत्नी व अन्य परिजन भी थे. एयरपोर्ट पर मुख्य सचिव अलका तिवारी, झारखंड हाइकोर्ट रजिस्ट्री के अधिकारी, डीसी मंजूनाथ भजंत्री, डीआइजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. जस्टिस तरलोक सिंह चौहान को होटल रेडिसन ब्लू में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे सीएम हेमंत सोरेन
आज शपथ ग्रहण समारोह में सीएम हेमंत सोरेन भी शामिल होंगे. समारोह में शामिल होने के लिए कल मंगलवार की शाम सीएम भी दिल्ली से रांची पहुंचे. वह सुबह 9:45 बजे राजभवन जाकर शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा बनेंगे. 10.30 बजे वह मुख्यमंत्री आवास लौट जायेंगे. मालूम हो सीएम के पिता शिबू सोरेन दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में बीते कई दिनों से इलाजरत हैं. इस कारण सीएम पिछले लगभग एक महीने से दिल्ली में ही हैं. कल 24 जुलाई को झारखंड सरकार के कैबिनेट की भी बैठक बुलायी गयी है. सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट के बाद सीएम गुरुजी के स्वास्थ्य को देखते हुए फिर से दिल्ली जा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें
Jharkhand Weather: 23 जुलाई को झारखंड में वर्षा-वज्रपात की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी
Shravani Mela 2025: धरना की प्रथा और बाबा बैद्यनाथधाम