झारखंड हाइकोर्ट को आज मिलेगा नया मुख्य न्यायाधीश, जस्टिस तरलोक सिंह चौहान लेंगे शपथ

Jharkhand High Court Chief Justice: चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान आज 23 जुलाई को झारखंड हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस पद की शपथ लेंगे. राजभवन में सुबह 10 बजे से शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है. शपथ ग्रहण समारोह में सीएम हेमंत सोरेन भी शामिल होंगे.

By Dipali Kumari | July 23, 2025 7:48 AM
an image

Jharkhand High Court Chief Justice: झारखंड हाइकोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान आज 23 जुलाई को झारखंड हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस पद की शपथ लेंगे. राजभवन में सुबह 10 बजे से शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार जस्टिस तरलोक सिंह चौहान को चीफ जस्टिस पद की शपथ दिलायेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में जस्टिस तरलोक सिंह चौहान के परिजन भी शामिल होंगे.

परिवार संग रांची पहुंचे जस्टिस तरलोक सिंह चौहान

जस्टिस तरलोक सिंह चौहान कल मंगलवार को को रांची पहुंचे. उनके साथ माता-पिता, पत्नी व अन्य परिजन भी थे. एयरपोर्ट पर मुख्य सचिव अलका तिवारी, झारखंड हाइकोर्ट रजिस्ट्री के अधिकारी, डीसी मंजूनाथ भजंत्री, डीआइजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. जस्टिस तरलोक सिंह चौहान को होटल रेडिसन ब्लू में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे सीएम हेमंत सोरेन

आज शपथ ग्रहण समारोह में सीएम हेमंत सोरेन भी शामिल होंगे. समारोह में शामिल होने के लिए कल मंगलवार की शाम सीएम भी दिल्ली से रांची पहुंचे. वह सुबह 9:45 बजे राजभवन जाकर शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा बनेंगे. 10.30 बजे वह मुख्यमंत्री आवास लौट जायेंगे. मालूम हो सीएम के पिता शिबू सोरेन दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में बीते कई दिनों से इलाजरत हैं. इस कारण सीएम पिछले लगभग एक महीने से दिल्ली में ही हैं. कल 24 जुलाई को झारखंड सरकार के कैबिनेट की भी बैठक बुलायी गयी है. सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट के बाद सीएम गुरुजी के स्वास्थ्य को देखते हुए फिर से दिल्ली जा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें

Jharkhand Weather: 23 जुलाई को झारखंड में वर्षा-वज्रपात की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी

Shravani Mela 2025: धरना की प्रथा और बाबा बैद्यनाथधाम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version