झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस MS रामचंद्र राव का तबादला, इनकी जगह लेंगे सीनियर जस्टिस तरलोक सिंह चौहान

Jharkhand High Court Chief Justice Transfer & Posting: झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव का त्रिपुरा हाईकोर्ट में तबादले की सिफारिश की गयी है. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के सीनियर जस्टिस तरलोक सिंह चौहान को झारखंड हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त करने की अनुशंसा की है.

By Guru Swarup Mishra | May 28, 2025 6:24 PM
an image

Jharkhand High Court Chief Justice Transfer & Posting: रांची, राणा प्रताप-झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव का त्रिपुरा हाईकोर्ट में तबादले की सिफारिश की गयी है. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 26 मई की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में केंद्र सरकार से चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव के तबादले की सिफारिश की है.

त्रिपुरा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस का तेलंगाना हाईकोर्ट में तबादला


चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव को 21 सितंबर 2024 को झारखंड हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया था. उन्होंने 25 सितंबर 2024 को चीफ जस्टिस पद की शपथ ली थी. त्रिपुरा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अपरेश कुमार सिंह को तेलंगाना हाईकोर्ट में स्थानांतरित करने की अनुशंसा की गयी है.

ये भी पढे़ं: JMM का पक्ष रखेंगे डॉ सरफराज अहमद समेत ये 11 नेता, लिस्ट जारी

झारखंड हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस होंगे जस्टिस तरलोक सिंह चौहान

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के सीनियर जस्टिस तरलोक सिंह चौहान को झारखंड हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त करने की अनुशंसा की है. जस्टिस तरलोक सिंह चौहान हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में सीनियर जज हैं. उन्होंने शिमला से स्कूली शिक्षा प्राप्त की और पंजाब यूनिवर्सिटी (चंडीगढ़) से कानून की पढ़ाई की है. वह लाइसेंस लेने के बाद 1989 में वकालत के पेशे में आये थे. वर्ष 2014 में उन्हें हाईकोर्ट के अतिरक्ति जज के तौर पर पदोन्नत किया गया था. उसी साल उन्हें स्थायी न्यायाधीश नियुक्त किया गया था.

ये भी पढे़ं: झारखंड शराब घोटाले में अरेस्ट IAS विनय चौबे और गजेंद्र सिंह से पूछताछ के लिए ACB को मिली 2 दिनों की रिमांड

ये भी पढे़ं: पनामा में झारखंड के JMM सांसद सरफराज अहमद ने ऐसा क्या किया कि जमकर तारीफ करने लगे शशि थरूर

ये भी पढे़ं: Jharkhand Weather: रांची में गरज के साथ झमाझम बारिश, 2 जिलों में 3 घंटे के अंदर बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version