झारखंड के पांच पूर्व मंत्रियों की आय से अधिक संपत्ति मामले में दाखिल पीआईएल हाईकोर्ट से खारिज
झारखंड हाईकोर्ट ने सोमवार को राज्य के पांच पूर्व मंत्रियों की आय से अधिक संपत्ति मामले को लेकर दाखिल जनहित याचिका सुनवाई के बाद खारिज कर दी.
By Guru Swarup Mishra | March 17, 2025 3:45 PM
रांची, राणा प्रताप-झारखंड के पांच पूर्व मंत्रियों के खिलाफ हाईकोर्ट में दाखिल जनहित याचिका खारिज कर दी गयी है. झारखंड हाईकोर्ट ने अमर कुमार बाउरी, नीलकंठ सिंह मुंडा, रणधीर सिंह, लुईस मरांडी और डॉ नीरा यादव की आय से अधिक संपत्ति मामले में दाखिल पीआईएल सुनवाई के बाद खारिज कर दी. ये सभी तत्कालीन रघुवर दास सरकार में मंत्री थे. वर्ष 2020 में पंकज कुमार यादव ने आय से अधिक संपत्ति को लेकर जनहित याचिका दायर की थी.
हाईकोर्ट से पूर्व मंत्रियों को मिली राहत
झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव और जस्टिस दीपक रोशन की खंडपीठ में सोमवार को तत्कालीन रघुवर दास सरकार के मंत्री अमर कुमार बाउरी, नीलकंठ सिंह मुंडा, रणधीर सिंह, लुईस मरांडी और डॉ नीरा यादव के खिलाफ हाईकोर्ट में दाखिल पीआईएल पर सुनवाई हुई. इसके बाद खंडपीठ ने आय से अधिक संपत्ति से जुड़ी जनहित याचिका खारिज कर दी.
पंकज कुमार यादव ने झारखंड हाईकोर्ट में पांच पूर्व मंत्रियों की आय से अधिक संपत्ति की जांच को लेकर जनहित याचिका दायर की थी. उनका आरोप था कि इनके पास आय से अधिक संपत्ति है. इनकी आय में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. उन्होंने पीआईएल दाखिल कर जांच की मांग की थी.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।