Jharkhand High Court: झारखंड हाईकोर्ट में ब्लैक आउट, बिजली जाने से कार्यवाही बाधित

Jharkhand High Court: झारखंड हाईकोर्ट में कार्यवाही के दौरान बिजली चली गयी. जिससे पूरे परिसर में अंधेरा छा गया है. कुछ देर के लिए कार्यवाही रोकना पड़ा.

By Sameer Oraon | September 12, 2024 12:28 PM
feature

Jharkhand High Court News, रांची : झारखंड में बिजली व्यवस्था बदहाल है. ताजा उदाहरण हाईकोर्ट का है जहां गुरुवार को अदालत की कार्यवाही के दौरान बिजली चली गयी. जिसके कारण पूरे परिसर में अंधेरा छा गया. नतीजा कार्यवाही को थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा. इस वजह से सभी लोग परेशान हो गये. ये स्थिति तब है जब हाईकोर्ट के नये भवन में बिजली आपूर्ति के लिए एक अलग सबस्टेशन बनाया गया है.

33 केवी विधानसभा और 33 केवी हाईकोर्ट फीडर से दी जाती है लाइट

झारखंड हाईकोर्ट में गुरुवार को कार्यवाही के दौरान बिजली चली गयी. इसके वजह से अदालत की कार्यवाही थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा. बता दें कि हाईकोर्ट भवन में 33 केवी विधानसभा और 33 केवी हाईकोर्ट फीडर से लाइट दी जाती है. दोनों ही फीडर से लाइट चालू है. इसके बावजूद लाइट चली गयी. हालांकि, थोड़ी देर बाद जनरेटर के जरिये बिजली की सेवा बहाल की गयी. तब जाकर न्यायलय की दोबारा कार्यवाही शुरू हो सकी.

क्या है वजह

मामले की जानकारी मिलने के बाद बिजली विभाग और वर्क्स डिपार्टमेंट की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है. अब तक जो वजह सामने निकलकर आयी है इसके अनुसार वर्क्स डिपार्टमेंट के सिस्टम में कुछ खराबी आ गयी जिसके कारण बिजली की समस्या उत्पन्न हुई.

बीते साल हुआ था उद्घाटन, बिजली आपूर्ति के लिए बनाया गया है अलग सबस्टेशन

उल्लेखनीय है कि झारखंड हाईकोर्ट के नये भवन का उद्घाटन बीते साल 24 मई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया था. इसका परिसर 72 एकड़ में फैला हुआ है. जो कि सुप्रीम कोर्ट के परिसर से लगभग तीन गुणा बड़ा है. बिजली व्यवस्था बाधित न हो इसके लिए सोलर पैनल भी लगाया गया है. इससे दो मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है. वहीं बिजली आपूर्ति के लिए एक अलग सबस्टेशन बनाया गया है.

Also Read: मंईयां योजना को लेकर हाईकोर्ट में PIL दाखिल हुई तो CM हेमंत ने पूछा सवाल- BJP को झारखंड की बहनों से क्या तकलीफ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version